![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c3b17d48-457b-4b6c-b42b-654e39bdb6a9/11091_pti09_10_2023_000300b.jpg)
दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र ये तीन चेहरे थे. पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक. यह तस्वीरण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि शिखर सम्मेलन में दुनिया के ‘महाशक्तियों का एक समूह…’
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ab940403-0300-471f-bb74-b9b4e25da8f6/11091_pti09_10_2023_000308b.jpg)
इस तस्वीर में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना है. ज्यादा मजबूत श्रेणी में भले ही ब्रिटेन आता हो लेकिन प्रधानमंत्री सुनक का यह व्यवहार चारों तरफ सुर्खिया बटोर रहा है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ec49d515-c93a-41fe-9d0b-2199fbb0e63a/11091_pti09_10_2023_000303b.jpg)
पीएम मोदी हमेशा से अपने बेहतर स्वभाव की वजह से लोगों को अपना बनाने के लिए जाने जाते है. इस तस्वीर में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एक दूसरे को जिस तरह से गले लगा रहे है यह दोनों देश को एक अलग आयाम तक पहुंचाने में मददगार होगा.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b7c584d4-33b5-40c3-96db-6b15f5c97457/11091_pti09_10_2023_000294b.jpg)
पीएम मोदी और जो बाइडेन की दोस्ती शब्दों में जाहिर नहीं की जा सकती. यह तस्वीर दुनिया के दो महान शक्तियों को दिखा रहा है. पीएम मोदी और जो बाइडेन जहां कहीं भी साथ रहे पूरे आयोजन के दौरान अधिकतम समय के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/175869fd-7e80-465a-ade1-c34ce69608ef/11091_pti09_10_2023_000091b.jpg)
इस फोटो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी बात भले ही दूसरे विदेशी मेहमान से कर रहे है लेकिन एक हाथ से अमेरिका के राष्ट्रपति का हाथ पकड़े हुए है. यह इन दोनों की दोस्ती और दोनों देशों के बीच के संबंध को दिखाता है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e35dbd88-8bc6-48ea-9931-141ae6dc92c4/11091_pti09_10_2023_000089b.jpg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इसी क्रम में डिनर कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक तस्वीर में दिख रहे है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8502a34f-5e3b-4574-9010-c8404815aaa9/11091_pti09_10_2023_000096b.jpg)
डिनर कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपने फोन से पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इस दौरान वो काफी खुश दिख रहे थे.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/efce5770-03ea-4ebc-bb38-c9eac712c7ff/image__6_.jpg)
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस समिट में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सर्गेई के साथ पीएम मोदी खिलखिला कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/abb93cdb-9b1e-4634-abfe-ff340caa24b9/09091_ap09_09_2023_000421a.jpg)
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक के बाद जब बातचीत कर रहे थे तब की यह तस्वीर है जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. इन फोटो में दोनों किसी विषय पर बात करते नजर आ रहे है. पीएम मोदी चिर-परिचित अंदाज में विदेशी मेहमान के साथ दोस्ती की मिसाल पेश कर रहे है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b39849f2-3cc0-44e8-932c-6baaf2508140/10091_pti09_10_2023_000065b.jpg)
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे. उन्होंने यहां स्वामी नारायण का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीर सामने आई है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/92d5e206-2fc3-46a9-b29e-53c94d225e47/11091_pti09_10_2023_000090b.jpg)
पीएम मोदी और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ नजर आए.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1ec23086-62c7-4b1c-9675-9539e03139ce/Image__5_.jpg)
इस तस्वीर में पीएम मोदी डिनर कार्यक्रम के दौरान जोको विडोडो का हाथ पकड़कर उन्हें भारत मंडपम में मौजूद अन्य विदेशी मेहमानों से मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 13 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3df0a9a1-f284-4357-974f-7f31e845fb61/Image__7_.jpg)
तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से साथ मिलाते जो बाइडेन की यह तस्वीर वायरल हो रही है.
![ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और Pm Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये Photos 14 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bc784c79-9eac-4e60-ab96-89b55c80245e/11091_pti09_10_2023_000313b.jpg)
केंद्रीय मंत्री गिरियाज सिंह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री और झारखंड के सीएम की तस्वीर. आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव से भी कुछ लोग इसे जोड़ रहे है.