15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:53 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दुनिया के किसी भी पिता को न देखना पड़े ऐसा दिन, विज्ञापन देख आंखों में भर आएंगे आंसू  

Advertisement

Viral: पिता ने अखबार में अपने बेटे के खिलाफ विज्ञापन दिया है. आइए जानते हैं ऐसा क्या है उस विज्ञापन में?

Audio Book

ऑडियो सुनें

Viral: पिता और पुत्र का रिश्ता बाहर से देखने पर भले ही शांत लगे, लेकिन उसकी बुनियाद बेहद मजबूत होती है. भारत में पहले के समय में पिता और बेटे के बीच ज्यादा संवाद नहीं होता था, और दोनों के बीच संवाद की कड़ी घर की महिला सदस्य हुआ करती थी. वक्त के साथ चीजें बदली हैं, लेकिन आज भी अधिकतर बेटे अपनी मां के ज्यादा करीब होते हैं और अपनी बातें उन्हीं से साझा करते हैं. पिता अपने बेटे से कितना प्यार करते हैं, ये आसानी से जाहिर नहीं कर पाते, और बेटे भी चाहकर पिता को गले लगाने में हिचकते हैं. फिर भी, दोनों के बीच एक गहरा स्नेह होता है.

- Advertisement -

जब भी बेटे के सामने कोई मुश्किल आती है, पिता एक मजबूत ढाल की तरह खड़ा हो जाता है. वहीं, बेटे के सामने कोई भी पिता के बारे में बुरा नहीं बोल सकता. मगर कुछ हालात ऐसे बन जाते हैं कि पिता को अपने ही बेटे के खिलाफ सख्त कदम उठाने पड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां बेटे की हरकतों ने पिता को मजबूर कर दिया कि उन्हें अखबार में अपने बेटे के खिलाफ विज्ञापन छपवाना पड़ा. आइए, जानते हैं पूरा मामला क्या है.

इसे भी पढ़ें: भारत पर लगाए आरोपों से पलटे जस्टिन ट्रूडो, कहा- निज्जर की हत्या पर ठोस सबूत नहीं, सिर्फ खुफिया…

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगते हैं. कई बार अपने लक्ष्यों को हासिल करने के चक्कर में वे परिवार को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. दूसरी ओर, पिता की उम्र ढलने के साथ उन्हें अपने बच्चों की ज्यादा जरूरत महसूस होती है. लेकिन जब बच्चा बड़ा होकर बुरी आदतों में फंस जाता है, तो एक पिता के पास विकल्प सीमित हो जाते हैं. बुजुर्ग पिता जब अपने जवान बेटे को गलत संगत में फंसते और बुरी आदतों का शिकार होते देखता है, तो उसका दिल टूट जाता है. वह खुद को और अपनी परवरिश को दोषी मानने लगता है. वह बेटे को सुधारने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन कई बार उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं.

यह कहा जाता है कि अगर बच्चों को सही समय पर अच्छे संस्कार न सिखाए जाएं, तो वे जल्दी से गलत संगत का शिकार हो सकते हैं. माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छा व्यवहार करे, सम्मान करे, और सही-गलत का फर्क समझे. लेकिन कई बार बच्चे गलत रास्ते पर चलकर माता-पिता की सालों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं. ऐसे ही एक बेटे की गलतियों के कारण एक पिता को मजबूरन अपने ही बेटे के खिलाफ अखबार में विज्ञापन छपवाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: Heavy Rain Warning: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान! 18 से 21 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

आखिर विज्ञापन में ऐसा क्या है?

अखबार में एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ एक विज्ञापन प्रकाशित कराया था, जिसे पढ़कर हर किसी का दिल टूट सकता है. विज्ञापन में लिखा था, “मेरा बेटा दीपक बालू मोरे (उम्र 22 साल, प्रभाकर वस्ती, बुधवार पेठ, सोलापुर) गलत संगत में पड़कर बिगड़ चुका है. वह लोगों से उधार लेकर शराब पीता है और जुआ खेलता है. हम पहले भी उसके उधार और ब्याज चुका चुके हैं, लेकिन अब से हम उसके किसी भी लेन-देन के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. कृपया ध्यान रखें कि उसके उधार की कोई भी जिम्मेदारी मुझपर या मेरे परिवार पर नहीं होगी. यह एक सार्वजनिक सूचना है.”

इसे भी पढ़ें: Nayab Singh Saini Net Worth : कितनी हैं नायब सिंह सैनी के पास संपत्ति? जानें यहां

इस विज्ञापन को हर पिता को पढ़ना चाहिए और अपने बच्चों को भी पढ़ाना चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि गलत आदतें और बुरी संगत किस हद तक नुकसान पहुंचा सकती हैं. यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर lay_bhari_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा साझा किया गया है, जिससे कई लोग भावुक हो गए हैं. कई लोगों ने लड़के की आलोचना की और पिता के फैसले का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, “भाई, मैं आपकी हरकतों के कारण यह कमेंट कर रहा हूं… कोई भी पिता नहीं चाहता कि उसका बेटा बर्बाद हो.” एक अन्य ने कहा, “कोई भी पिता अपने बेटे के साथ बुरा नहीं करता. बेटे को सही और गलत का फर्क समझना चाहिए.”

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें