![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a01c6eaa-6770-4eb8-b22e-67fbf2091c9c/16091_pti09_16_2023_000221a.jpg)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग जिले के घने वन क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया करने का अभियान रविवार को पांचवे दिन भी जारी है. इस अभियान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/63e53d55-d0b8-4dea-b389-fda414362e9e/16091_pti09_16_2023_000220a.jpg)
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/fa849fd3-cb9c-40a7-9bbc-a723ba294f41/16091_pti09_16_2023_000219b.jpg)
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के पांचवें दिन रविवार को जैसे ही हमला फिर से शुरू हुआ, सुरक्षाबलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0ba3f580-c1fe-46ae-9023-dadbdfe9ad93/16091_pti09_16_2023_000218a.jpg)
ड्रोन की फुटेज में शुक्रवार को एक गुफा पर गोले दागने के बाद एक आतंकवादी पनाह के लिए भागता दिखाई दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने शुक्रवार देर रात बताया कि यह अभियान विशेष सूचना के बाद चलाया गया और उन्होंने दावा किया, ”फंसे हुए दो से तीन आतंकवादियों पर काबू पा लिया जाएगा.”PTI
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/49a988b8-dc71-4798-a27b-6bd5e152b915/16091_pti09_16_2023_000216b.jpg)
आतंकवादियों के साथ बुधवार सुबह मुठभेड़ में सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट और सेना का एक अन्य जवान शहीद हो गए थे.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ca775eb2-6c50-478b-a246-e9c35bc604cb/16091_pti09_16_2023_000215a.jpg)
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ स्थल के पास परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. यह मुठभेड़ पांच दिनों से जारी है.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cd2eac96-f5ee-44ea-ab1a-cd2e0e4e0e30/16091_pti09_16_2023_000217a.jpg)
सैन्य अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को उच्च प्राथमिकता वाले अभियानों के बारे में जानकारी दी, जिसमें बलों द्वारा उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.
![अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पांचवें दिन भी मुठभेड़ जारी, देखें Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/58682f05-ef3d-48ea-83dd-b60a29cfff03/16091_pti09_16_2023_000213a.jpg)
अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी और एक जवान शहीद हुए है. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके में गडोले के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है.