Punjab Election 2022 : पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने लगातार कांग्रेस पर हो रहे हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को हमारी सरकारों के अच्छे काम आज भी याद हैं. पांच राज्यों में जारी चुनाव के बीच पूर्व पीएम ने कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी की सुरक्षा के मुद्दे पर पंजाब के सीएम और राज्य के लोगों का अपमानित करने का प्रयास किया. आज देश की हालत ऐसी है कि अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं जबकि गरीब लोग और गरीबी में ढलते जा रहे हैं.
आगे देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की ख़राब नीतियों की वजह से लोग आर्थिकता, बेरोज़गारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी ग़लती मानने और सुधार करने को तैयार नहीं है. सरकार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराने पर लगी है.
!['मोदी सरकार अपनी गलती नहीं मानती, केवल हर चीज में नेहरू की आती है याद', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का हमला 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/05512137-fae1-48eb-9e60-767b93bad526/manmohan_singh_attack_on_modi.jpg)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया और कहा कि इस सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है, उतना ही खतरनाक है. इनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की बांटों और राज करो की नीति पर टिका नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है. ये सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है.
Also Read: ‘हम किराएदार नहीं हिस्सेदार,’ बोले मनीष तिवारी, पार्टी नहीं छोड़ूंगा, कांग्रेस को दिए जिंदगी के 40 सालआपको बता दें कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान ऐसे वक्त आया है जब पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. पंजाब में मतदान 20 फरवरी को होना है. वहीं यूपी में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को ही होगा. उत्तराखंड और गोवा में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है जबकि मणिपुर में 28 फरवरी और पांच मार्च को वोटिंग होगी.
!['मोदी सरकार अपनी गलती नहीं मानती, केवल हर चीज में नेहरू की आती है याद', पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का हमला 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/4c7e7e5d-a5dc-44ff-881e-300ac904aa0d/former_pm_manmohan_singh.jpg)
Posted By : Amitabh Kumar