Delhi MCD Violence: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) पार्षदों के बीच नगर निगम सदन में हाथापाई और हंगामे की जो तस्वीरें आयीं है, उससे राजनीति गरम है. इस घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने भाजपा के कुछ सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सहयोगी आशु ठाकुर पर भी एक अन्य भाजपा पार्षद ने हमला किया.
वहीं, आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि आशु ठाकुर को उनके दुपट्टे से पकड़कर मंच से घसीटते हुए सदन के एक निकास द्वार तक ले जाया गया. आतिशी ने कहा कि हम कमला मार्केट थाने जाएंगे और महापौर शैली ओबेरॉय और हमारी अन्य महिला पार्षदों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराएंगे. हालांकि, आप के आरोप के बाद भाजपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
![Delhi Mcd Violence: चले लात-घूंसे, पकड़ा गया दुपट्टा, जानें आप और भाजपा ने क्या लगाये एक-दूसरे पर आरोप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/a36bda15-8267-4517-b5cb-bd9c802d4cac/25021_pti02_24_2023_000285a.jpg)
प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ देर पहले महापौर ने सदन को स्थगित कर दिया और घोषणा की कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 27 फरवरी को सुबह 11 बजे नए सिरे से होगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली की नवनियुक्त महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को अवैध घोषित किये जाने के बाद भाजपा और आप के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले. हंगामे के बीच पार्षद अशोक मनु अचेत हो गये और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
![Delhi Mcd Violence: चले लात-घूंसे, पकड़ा गया दुपट्टा, जानें आप और भाजपा ने क्या लगाये एक-दूसरे पर आरोप 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/2ec29037-7298-47f0-8d6d-12777cf797e7/25021_pti02_24_2023_000304a.jpg)
आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के सदस्य उस वक्त आक्रोशित हो गये और उन्होंने महापौर पर हमला कर दिया जब उन्हें यह आभास हुआ कि उनकी पार्टी चुनाव हार जाएगी. महापौर ने पत्रकारों से कहा कि आज एक काला दिन है. आज संविधान का मजाक उड़ाया गया. हमने भाजपा पार्षदों को बुलाया और उनकी मांगों के बारे में पूछा और हमने फिर से चुनाव करवाया, लेकिन फिर भी उन्होंने मुझ पर हमला किया. उन्होंने बताया कि सभी मतपत्रों को फाड़ दिया गया है. फिलहाल, स्थायी समिति के सदस्यों का पुन: चुनाव 27 फरवरी को होगा.
![Delhi Mcd Violence: चले लात-घूंसे, पकड़ा गया दुपट्टा, जानें आप और भाजपा ने क्या लगाये एक-दूसरे पर आरोप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/5395563b-cc40-448e-86ba-30a2f5eaeba4/25021_pti02_24_2023_000301a.jpg)
#WATCH | Delhi: Clashes continue at Delhi Civic Centre as AAP and BJP Councillors rain blows on each other over the election of members of the MCD Standing Committee. pic.twitter.com/qcw55yzRrQ
— ANI (@ANI) February 24, 2023