![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/be362a11-7365-436e-95d1-6a67a6d4b93e/13071_pti07_13_2023_000292a.jpg)
पानी से दिल्ली का हाल बेहाल है. यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते यमुना बाजार पर जलभराव की स्थिति बन गयी है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते शांति वन पर जलभराव की स्थिति बन गयी है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/febb1f52-8527-46d5-a9ff-4a7ae17c3e19/13071_pti07_13_2023_000325a.jpg)
यमुना का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. कई जगहों पर यमुना का पानी सड़कों तक पहुंच गया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक़्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. कुछ वीडियो वज़ीराबाद से सामने आया है. यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/3f7add66-a15d-414b-8c27-62f12a7851c5/13071_pti07_13_2023_000323a.jpg)
भारी बारिश के बाद यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से राजघाट के पास जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हालांकि आज कुछ राहत भरी खबर सामने आयी है. 12 घंटे में 24 सेमी यमुना नदी का जल स्तर कम हुआ है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/d4146e4c-08d1-43c0-b3bd-a8cdbd157488/13071_pti07_13_2023_000330a.jpg)
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. यमुना नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है. गुरुवार को यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया, जिससे 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. यमुना का पानी दिल्ली सचिवालय सहित शहर के कई प्रमुख इलाकों में भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/e41801e5-bc89-44d2-be0c-f7480c024567/13071_pti07_13_2023_000320a.jpg)
लाल किला के बाहर घुटनों से ऊपर तक पानी पहुंच गया है. सीएम आवास के 500 मीटर तक जलभराव हो गया है. यमुना बाजार, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, मोनेस्ट्री मार्केट, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा एरिया इलाकों में भी पानी भर गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल-कॉलेज को 16 जुलाई तक बंद करने की घोषणा की है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/4439ccb2-e94a-446f-95a7-271745dd3be8/14071_pti07_14_2023_000002b.jpg)
दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि बाहरी राज्यों के लोग दिल्ली में प्रवेश ना करें. एहतियात के तौर पर सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर को सील कर दिया गया है. भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. छोटे वाहनों की एंट्री जारी रहेगी.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/731b9d15-5bf8-4c65-bea5-de8e4deb6446/13071_pti07_13_2023_000325a.jpg)
वहीं, वजीराबाद, ओखला और चंद्रावल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिये गये हैं. इससे दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है. वहीं, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 16 टीमों को तैनात कर दिया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचया जा रहा है.
![Ito, लालकिला के साथ-साथ राजघाट के पास भरा पानी, डूबी दिल्ली, तस्वीरों में देखें हाल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/7870dab7-e6e8-4e6c-a456-36fc50aeb069/13071_pti07_13_2023_000231b.jpg)
दिल्ली सचिवालय, लाल किला, यमुना बाजार, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, मोनेस्ट्री मार्केट, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा एरिया इलाकों में यमुना का पानी भर गया है. इसके अलावा, कश्मीरी गेट और पुराना लोहे के पुल के बीच रिंग रोड पर पानी भी भर गया है. आइपी फ्लाइओवर और चंदगी राम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग, कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग, और वजीराबाद ब्रिज तथा चंदगी राम अखाड़े के बीच बाहरी रिंग रोड पर यातायात बाधित है.