![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b288752b-fd7c-4284-a4a8-faebbae51c62/silverware.jpg)
विशिष्ट मेहमानों को भारतीय संस्कृति से प्रेरित कलाकृतियों वाले चांदी के बर्तन में भोजन परोसा जाएगा.
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/eb2c772d-ec4b-416c-b2bf-d3130933361e/silverware_2.jpg)
जयपुर स्थित धातु की वस्तुओं का निर्माण करने वाली (मेटलवेयर) एक कंपनी ने कहा है कि यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के अन्य नेताओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित कलाकृतियों वाले चांदी के विशेष बर्तनों पर भोजन परोसा जाएगा.
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7c0f38ef-b37f-4745-aebc-7a15f65b2b8a/silverware_3.jpg)
‘आइरिस जयपुर’ ने मंगलवार को नयी दिल्ली में अपने कुछ चांदी के बर्तनों का पूर्वावलोकन आयोजित किया और कहा कि उसे विभिन्न आलीशान होटलों ने ऑर्डर पर बने टेबलवेयर और चांदी के बर्तनों की आपूर्ति को कहा है. उसके मुताबिक इनका उपयोग विदेशी मेहमानों द्वारा होटलों में प्रवास के दौरान भव्य रात्रि व दोपहर के भोज के लिए किया जाएगा.
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c9c3962c-156f-45af-8621-1695cdf23ded/silverware_5.jpg)
चांदी के बर्तन बनाने वाली कंपनी के लक्ष पाबुवाल ने कहा कि अधिकांश टेबलवेयर में स्टील या पीतल का आधार या चांदी की खूबसूरत कोटिंग के साथ दोनों का मिश्रण होता है, जबकि प्लेट जैसे कुछ बर्तनों पर सोने की कलई चढ़ी होगी. इनमें स्वागत पेय परोसने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गिलास भी शामिल होंगे.
#WATCH | Delhi: Delegates of the G20 Summit to be served in silverware and gold utensils pic.twitter.com/1f2Zm0wGTL
— ANI (@ANI) September 6, 2023
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/519e054d-8c94-48e2-a81b-e2ce77f661f4/silverware_7.jpg)
जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर के लिए 200 कारीगरों ने लगभग 15,000 चांदी के बर्तन बनाए हैं. मेटलवेयर फर्म का संचालन वह और उनके पिता राजीव पाबुवाल करते हैं.
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f9086abb-3b9c-4ed8-9a2a-9ae8c1967f94/silverware_6.jpg)
आइरिस जयपुर ने कहा कि इन्हें तैयार करने में 50,000 घंटे लगे, जिस पर जयपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों के शिल्पकारों ने काम किया है. राजीव पाबुवाल ने कहा कि टेबलवेयर और चांदी के बर्तन के डिजाइन भारत की समृद्ध विरासत और इसकी वैश्विक प्रमुखता का प्रतीक हैं.
![G20 Summit: मेहमानों को चांदी और सोने के बर्तनों में परोसा जाएगा भोजन, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a30ce314-8abe-4e96-8d90-c523de9937c7/silverware_1.jpg)
आईआरआईएस इंडिया के सीईओ राजीव पाबुवाल ने बताया, हमने यह तैयारी जनवरी 2023 में शुरू की थी. हमने स्थान के अनुसार कटलरी बनाई है. हमने कटलरी को राज्य की संस्कृति के अनुसार शामिल किया है. कुछ कटलरी सिल्वर कोटेड हैं. हमने एक ‘महाराजा थाली’ भी बनाई है. कुछ कटलरी पर भी सोना चढ़ाया गया है.