![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4ef85c8e-30a2-4a8d-9069-0eb9f44ef42e/04121_pti12_03_2023_000107b.jpg)
Cyclone Michaung : चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है. चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइट उठ रहे हैं और पांच दिसंबर को यह तूफान तट से टकराएगा. तूफान Michaung की वजह से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में बारिश आफत बनकर आई है.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d7e6fa9a-b80a-48e0-9b7e-35ac75fc7b31/cyclone_jpg1.jpg)
चेन्नई में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और कई घरों और अपार्टमेंट में भी पानी भर गया है. पानी भर जाने की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, नगर निगम घरों से पानी निकालने में जुटा है, लेकिन भारी बारिश चुनौती बनी हुई है.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d559a7ce-41b7-4092-a096-3472d9e18a5f/cyclone2.jpg)
चेन्नई और आसपास के जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में भी बारिश आफत बनकर आई है.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8f2b957d-d6f4-4150-8e56-a5ea4b39cd96/cyclone3.jpg)
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान Michaung पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीटपट्टनम के तक पर टकराएगा.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/391586ab-1576-40b6-b85f-576a90033e28/cyclone4.jpg)
चक्रवाती तूफान Michaung की वजह से चेन्नई के मरीना बीच पर हाई टाइड उठ रहे हैं, जिनका रविवार को पर्यटकों ने मजा भी लिया, लेकिन बाद में बारिश परेशानी का सबब बन गई.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0b645d9a-42f9-4b69-ad9a-7ab7822f91e0/97404701-4d3f-43d4-afca-6b3ccef839fc.jpg)
मरीना बीच पर जब हाई टाइड उठ रहे थे, तो टूरिस्ट ने खूब सेल्फी खींची और मौसम का मजा भी लिया.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/ebb701a4-0920-45e6-9b48-0149f2afec41/cyclone6.jpg)
चेन्नई में देर रात से हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और घर से बाहर निकलना जितना कठिन है, उतनी ही परेशानी लोगों को घरों में हो रही है. कई लोग अपने काम पर नहीं जा सके हैं, तो कोई बिजली बाधित होने से लिफ्ट में फंस गया. इसके बारे में लोग सोशल मीडिया में पोस्ट लिख रहे हैं.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7085b3fe-be7d-4f02-98d3-3e0974b54c96/3933887b-49cb-4c18-9315-861151bcfab3.jpg)
इस बारिश के बीच भी कई लोगों ने अपनी ड्यूटी की और आम जन को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में काफी मशक्कत की.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/21e44006-b17b-4dd1-8777-f7717d1c973c/cyclone5.jpg)
चक्रवाती तूफान Michaung के प्रभाव से ओडिशा के कई इलाकों में भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सक्रिय चक्रवाती तूफान गंभीर चक्रवाती तूफानी में तब्दील हो गया है.
![Cyclone Michaung : चेन्नई में आफत की बारिश, सड़कों पर पानी भरा, कई गाड़ियां पानी में फंसी, देखें तस्वीरें 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/cef1d144-8bea-42f0-88eb-4946d8747fab/cyclone7.jpg)
मौसम विभाग ने ओडिशा के पांच जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजम जिलों में येलो और आॅरेंज अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Cyclone Michaung का कहां दिखेगा ज्यादा असर, जानें चेन्नई समेत अपने राज्य का हाल