29.6 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025 | 10:36 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus Outbreak Live Update : हिमाचल में कोरोना वायरस से पहली मौत, देश में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हुई

Advertisement

कोरोनावायरस (COVID-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से बिहार-झारखंड सहित देश के 23 राज्यों में 82 जिले 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके अलावा 31 मार्च तक देश में सभी यात्री रेलगाड़ियों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस घातक वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 433 हो गई है. आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन के दौरान जहां तमाम चीजों पर पाबंदी होगी तो इसका असर दिल्ली बजट सत्र पर भी देखने को मिल रहा है. इधर, दुनिया भर में कोरोना वायरस के वजह से हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 14000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं इटली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इटली में रविवार को 651 नई मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ ही इटली में मरने वालों की संख्या 5500 के करीब पहुंच चुकी है. अमेरिका में भी मौतों का आंकड़ा 300 पार कर गया है. पढ़ें कोरोना से जुड़ी हर खबर की पल पल की अपडेट

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ओडिशा के नौ और जिलों में लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए नौ और जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में अब तक केवल पांच जिलों में लागू प्रतिबंध का दायरा बढ़कर 14 जिलों तक फैल जाएगा और राज्य की करीब साढे़ चार करोड की जनसंख्या में से 3 करोड़ लोग इसके दायरे में आएंगे.

राजस्थान में कर्फ्यू की चेतावनी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि लोग लॉकडाउन को कर्फ्यू के समान मानते हुए गंभीरता से लें अन्यथा सरकार को राज्य में वास्तव में कर्फ्यू लागू करना पड़ेगा

कर्नाटक में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने समूचे राज्य में 24 से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की

हिमाचल में कोरोना वायरस से पहली मौत, देश में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हुई

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गयी है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हुई है. बताया जा रहा है, 69 वर्षीय तिब्बती शरणार्थी अमेरिका से लौटा था, उसकी मौत हिमाचल प्रदेश के टांडा में एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया वह 15 मार्च को अमेरिका से लौटे थे.

नवोदय विद्यालय चिकित्सा केंद्रों के तौर पर होंगे इस्तेमाल

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में नवोदय विद्यालयों को निर्देश दिया कि वे अपने खाली छात्रावासों को संबंधित जिला प्रशासनों को उपलब्ध कराएं जिससे वे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह के चिकित्सा केंद्रों के तौर पर इनका इस्तेमाल कर सकें

त्रिपुरा में 31 मार्च तक लॉकडाउन

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है.

केरल में नए 28 मामले

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य में 28 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 95 तक पहुंच गई है

डॉक्टरों को मिलेगा इनाम

सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार के सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को एक महीने का बेसिक वेतन अलग से प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा

शशि थरूर ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सांसद निधि के नियमों में छूट की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि सांसद निधि का इस्तेमाल कर टेस्टिंग व स्क्रीनिंग सुविधा पर खर्च किया जा सकता है.

गौतम गंभीर ने दी चेतावनी 

क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पृथक रहने के सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग सुरक्षित रहने या जेल जाने का विकल्प चुन सकते हैं.

एएफआई ने आयोजन को टाला

एएफआई ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के कारण फेड कप के आयोजन को टाला

जम्मू कजम्मू कश्मीर में ड्रोन की सहायता से आग्रह

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों में ड्रोन की सहायता से सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए दस दिन के लॉकडाउन के दौरान वे अपने घरों से बाहर न निकलें

तेलंगाना में मामलों की संख्या हुई 33

तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजिंदर ने सोमवार को दी.

चंडीगढ़ में भी लगा कर्फ्यू

चंडीगढ़ संघ शासित क्षेत्र प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार की मध्य रात्रि से कर्फ्यू लगा दिया है

सेना की कैंटीन बंद करने का फैसला 

देश के 82 जिलों में सेना जवानों के अपनी यूनिट छोड़ने पर रोक लगा दी है इसके अलावा सभी सीएसडी कैंटीन को बंद करने का फैसला किया गया है

कोरोना से दुनियाभर में 15000 से ज्यादा मौत

कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया भर में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत में घरेलू उड़ानें बंद

असम लॉकडाउन

असम मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा

मध्य प्रदेश के 36 से अधिक जिले लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश में 36 से अधिक जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें पांच जबलपुर तथा एक मरीज भोपाल का है.

महाराष्ट्र में बस सेवा बंद

कोरोना को खतरें को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बस सेवाएं बंद करने का फैसला लिया हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की लगी सीमा से सभी बॉर्डर सील. इमरजेंसी में ही प्राइवेट गाड़ियां चलेगी.

लद्दाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए संघ शासित क्षेत्र लद्दाख में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन रविवार रात आठ बजे से प्रभावी हुआ और 31 मार्च अपराह्न छह बजे तक रहेगा

मंगलवार से देश में घरेलू उड़ानों पर रोक

कोरोना को देखते हुए घरेलू उड़ान रोकने का लिया फैसला . मंगलवार आधी रात से लागू होगा फैसला

हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव

डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव दिया

हरियाणा के 15 जिलों में लॉकडाउन घोषित

हरियाणा ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शेष 15 जिलों में भी मंगलवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू किया.

12 नयी प्रयोगशाला पंजीकृत - स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 12 प्रयोगशाला श्रृंखलाएं पंजीकृत की गई हैं और उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है. इन 12 के देश भर में 15,000 संग्रह केंद्र हैं

देश में अब तक 415 मामले -स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के अनुसार देश में 415 मामलों की पुष्टी हुई है.23 रोगियों को छुट्टी दी गई, 8 की मौत की सूचना दी है.

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण तालाबंदी- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा की 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों को लॉकडाउन के तहत रखा गया है

पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत हुई है. मृतक ने कोई भी विदेश यात्रा नहीं की थी. 13 मार्च से था बीमार

कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए: मंत्रालय

कोरोना वायरस के चलते श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि निजी व सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों का वेतन ना काटा जाए

लोकसभा सदस्यों ने ताली बजाकर आभार जताया

लोकसभा सदस्यों ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने में योगदान दे रहे लोगों का सोमवार को सदन में ताली बजाकर आभार जताया. लोकसभा अध्यक्ष ने रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘जनता कर्फ्यू' के दौरान पूरे देश में शाम पांच बजे लोगों की ओर से ताली, थाली और घंटी बजाकर आवश्यक सेवाकर्मियों का आभार प्रकट किए जाने का उल्लेख किया.

राजस्थान में व्‍यक्तियों के इ‍कट्ठा होने पर रोक

राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये निषेधाज्ञा के तहत अब पांच या इससे ज्‍यादा व्‍यक्तियों के इ‍कट्ठा होने पर रोक लगा दी है और इसके उल्‍लंघन पर भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिये हैं

तमिलनाडु में लॉकडाउन घोषित

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिये तमिलनाडु में मंगलवार शाम छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. जिलों की सीमाएं बंद हो रही हैं, जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में सोमवार रात नौ बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने यह जानकारी दी.

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

कोरोना वायरस के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी

उत्तराखंड में सभी राज्यों की सीमाएं जल्द सील होंगी

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा निजी वाहनों की आवाजाही की अनुमति है.क्योकि लोग उत्तराखंड में अपने घरों में आ रहे है.लेकिन हम बहुत जल्द ही राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर देंगे

पंजाब में कर्फ्यू लागू

पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया। ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है

केरल में पादरी गिरफ्तार

चलाकुडी में नित्य सहाय मठ चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा करने के आरोप में पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है

24 मार्च से एम्स में ओपीडी बंद

एम्स ने 24 मार्च से विशिष्ट सेवाओं समेत ओपीडी को बंद करने का फैसला किया है. सभी नये मरीजों और फॉलो अप पंजीकरण भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे

सर्वदलीय दल की बैठक में फैसला

संसद सत्र को छोटा करनो के लिए आज सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि वित्त विधेयक पास होने के बाद दोंनों सत्र को स्थगित कर दिया जायेगा.

PM मोदी ने बात  की अपील

पीएम मोदी ने मीडिया हाउस के मालिकों से बात करके कोरोना वायरस की इस जंग में मीडिया का सहयोग मांगा है. पीएम ने कहा कि कोरोना से संबंधित स्टोरी में #stayathome लगाकर खबर आगे बढ़ायें, जिससे कोरोना को लेकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जाये. साथ ही पीएम ने अनुरोध किया है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए और इम्यूटिनिटी बढ़ाने के लिए क्या करें, इसे बतायें

Lockdown के दौरान फंसे हुए यात्री रिटायरिंग रूम में रहेंगे

Lockdown के दौरान फंसे हुए रेल यात्री सेवाएं सामान्य होने तक रिटायरिंग रूम में ठहर सकते हैं. इस बारे में रेल मंत्रालय ने स्टेशन मास्टरों को आदेश भेजा है.

पैरोल के लिए कमेटी बनाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद कैदियों के बेल और पैरोल देने के लिए राज्य सरकार से एक कमेटी बनाने के लिए कहा है. यह कमेटी तय करेगी की किस श्रेणी के अपराधी को बेल दिया जाये. सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भीड़ कम करने के इरादे से कहा कि ऐसे कैदियों को पेरोल दिया जा सकता है जिन्हें सात साल तक की सजा हुई है या जिन पर इतनी अवधि की सजा के अपराध के लिए अभियोग निर्धारित हुये हैं.

SC में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सुनवाई की तैयारी

कोरोना वायरस के कारण सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई की तैयारी चल रही है. कोर्ट जरूरी मुद्दों पर लाइव सुनवाई करेगी.

जेल में बंद पात्र दोषियों को पैरोल दी जायेगी- दिल्ली सरकार

कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर जेलों को खाली करने के मकसद से पात्र दोषियों को विशेष पेरोल या फरलो दी जाएगी

ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट पर लगाई रोक

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर हवाई यातायात नियंत्रकों के लिए ट्यूब प्रक्रिया के जरिए ‘ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट' पर 27 मार्च तक रोक लगाई.

दिल्ली में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव केस- सीएम

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 23लोग विदेश से लौटे हैं और अन्य 7 इनके परिवार के सदस्य हैं. वर्तमान में दिल्ली की स्थिति नियंत्रण में है. सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन का पालन करें.

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 415 हुई

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 396 से बढ़कर 415 हो गयी है. वहीं, सात लोग अब तक इस बीमारी से मर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 17,493 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज हुए मोदी

पीएम मोदी लॉकडाउन पर लोगों की लापरवाही से नाराज होकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.'

संसद सत्र में भाग नहीं लेगी शिवसेना

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते उनकी पार्टी के सांसद सत्र में भाग नहीं लेंगे. इससे पहले, कोरोना के कारण समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में भाग नहीं लेनेे की घोषणा की थी.

लखनऊ में CAA-NRC प्रदर्शन बंद

लखनऊ के घंटाघर के पास CAA-NRC के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लिया है. इससे पहले योगी सरकार ने यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया है. जिसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है.

दिल्ली में ओला उबर सेवा बंद

दिल्ली सरकार के लॉक डाउन फैसले के कारण कैब कंपनी ओला और उबर ने कुछ दिनों के लिए अपनी सेवा को बंद की. कंपनी सरकार से बातचीत के बाद आगे की योजना पर काम करेगी.

CM केजरीवाल बोले- हम मिलकर हराएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना को मिलकर हराएंगे.

शाहीन बाग का देखें हाल

दिल्ली में लॉकडाउन का असर शाहीनबाग में नजर आ रहा है. यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कापी कम हो गई है. यहां सीएए के खिलाफ पिछले तीन माह से प्रदर्शन जारी है. कई लोग अपनी जगह पर चप्पल रख कर चले गए हैं.

मेट्रो-रेलवे-बस स्टेशन बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना के कहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली में लॉकडाउन का असर सुबह से दिखने लगा. मेट्रो स्टेशन बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगे हैं और हर आने-जाने से पूछताछ हो रही है. दिल्ली के सातों जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

कनाडा का ओलंपिक में हिस्सा लेने से इनकार

कनाडा ने घोषणा किया है कि वह इसी साल जापान में होने वाले ओलंपिक खेलों में अपने खिलाड़ियों और टीम को नहीं भेजेगा. इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजोआबे ने कहा था कि अगर ओलंपिक खेलों को अगर पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता है तो इसकी तारीख को आगे बढ़ा देना एक विकल्प हो सकता है. उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में फ़िलहाल खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं दिख रहा. लेकिन उन्हें रद्द करना तो विकल्प नहीं हो सकता.

अमेरिका में कोरोना का कहर

अमरीका में कोरोना कहर बरपा रखा है. बीते 24 घंटे में यहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का आंकड़ा भी 300 पार कर गया है. अमरीकी सीनेटर रैंड पॉल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पॉल केंटकी से रिपब्लिकन सीनेटर हैं.

ईरान ने अमरीका की मदद ठुकरायी

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए संकट के बीच लंबे समय से दुश्मन रहे अमरीका ने मानवीय सहायता की पेशकश की थी. ईरान ने इस पेशकश को खारिज कर दिया है. मध्य-पूर्व में ईरान कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. अब तक यहां 21,638 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 1,685 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयतोल्लाह खामेनई ने कहा, अमरीका ने कोरोना वायरस की महामारी के बीच कई बार मदद की पेशकश की. यह अजीब है क्योंकि अमरीका खुद ही कमियों से जूझ रहा है. दूसरी तरफ इन पर इस वायरस को पैदा करने का भी आरोप है.

जर्मनी की चांसलर मर्केल को क्वॉरन्टीन में रखा गया

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को क्वॉरन्टीन में रखा गया है. वो एहतियातन क्वॉरंटीन में गई हैं क्योंकि उनका कोरोना वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर से संपर्क हुआ था. प्रवक्ता ने कहा कि चांसलर मर्केल घर से ही सारा काम देखेंगी. जर्मनी में सरकार ने दो ज़्यादा लोगों के मिलने पर पाबंदी लगा दी है. यह पाबंदी घर और बाहर दोनों जगहों पर दो हफ्ते के लिए है.

चीन से आगे निकला इटली

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है. इससे पहले इटली में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौतें दर्ज की गई थीं. इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इटली में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंच चुका है.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels