27.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:18 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus Outbreak Live Update : इटली में COVID19 से 6,820 लोगों की मौत, दुनियाभर में मृतकों की संख्या 19,240 के पार

Advertisement

Coronavirus से जंग में भारत सरकार ने सबसे कठोर निर्णय लेते हुए 21 दिन के लिए पूरे देश को Lockdown कर दिया है. यह फैसला सरकार ने उस समय लिया जब भारत में Coronavirus मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में अब तक इस घातक बीमारी के चपेट में 606 लोग आ चुके हैं. इनमें से करीब 42 लोगों को छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनिया भर में इस महामारी से अब तक 19,240 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने दावा किया है कि लॉकडाउन अगर भारत में पूरी तरह कर दी जाये तो 62 प्रतिशत Coronavirus फैलने की संभावनाएं कम हो जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

इटली में COVID19 से 6,820 लोगों की मौत, दुनियाभर में मृतकों की संख्या 19,240 के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 19,246 हो गयी है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी की गणना के अनुसार, दिसंबर में चीन में इस वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद 181 देशों में 427,940 मामले दर्ज किये गये. इटली में इस वायरस से 6,820 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे 69,176 लोग संक्रमित है और 8,326 लोग ठीक हो गये है. स्पेन में मरने वालों की संख्या चीन से अधिक हो गयी है. स्पेन में इससे 3,434 लोगों की मौत हुई है और 47,610 लोग संक्रमित हुए है.

- Advertisement -

चीन में कोरोना वायरस से 3,281 लोगों की मौत हुई है और इसके 81,218 मामले सामने आये है. कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों में ईरान है जहां 2,077 लोगों की मौत हुई और इससे 27,017 लोग संक्रमित हुए. फ्रांस में इस वायरस से 1,100 लोगों की मौत हुई और 22,302 मामले सामने आये है. अमेरिका में इससे 600 लोगों की मौत हुई, जबकि इस वायरस के 55,225 मामले सामने आये है. मंगलवार तक कैमरून और नाइजर में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई, जबकि लीबिया, लाओस और डोमिनिका में इस वायरस का पहला मामला सामने आया है.

बामाको से प्राप्त एएफपी की एक खबर के मुताबिक, पश्चिमी अफ्रीकी देश माली ने बुधवार को कोरोना वायरस के प्रथम दो मामले सामने आने की घोषणा की. वहीं, त्रिपोली से प्राप्त खबर के अनुसार, उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. यूरोप में इस वायरस के 2,26,340 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे 12,719 लोगों की मौत हुई. एशिया में इसके 99,805 मामले दर्ज किये गये और 3,593 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में COVID19 के संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 606 तक पहुंची, 43 मरीजों को दी गयी छुट्टी, 10 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक #COVID19 के संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 606 पर पहुंच गयी है. इन मरीजों में से 42 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है, जबकि इस वायरस से अब तक करीब 10 लोगो की मौत हो चुकी है.

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का केवल दो परिस्थितियों में किया जा सकता है इस्तेमाल : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का केवल दो मामलों में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. पहला स्वास्थ्यकर्मी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा, संदिग्ध/पुष्टि मामलों से निपटने और पुष्टि किये गये मामलों के पहले संपर्क. किसी और को इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए.

पाकिस्तान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,000 के पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार चले जाने के बाद सभी घरेलू उड़ानों का परिचालन दो अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है. यह कदम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने खबर दी है कि देश में कोविड-19 से संक्रमण के मरीजों की तादाद 1,037 हो गयी है. सिंध में 413 मामले हैं, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296, खैबर पख्तूनख्वा में 117, गिलगित-बाल्टिस्तान में 80, इस्लामाबाद में 15 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मामला है.

कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ा

कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में स्पेन ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. यहां कुल 3,434 लोगों की मौत. वहीं ईरान में कोरोना वायरस के चलते और 143 लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 2,077. चीन में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 81,218 हो गई. इनमें से 3,281 लोगों की मौत हो गई है, 4,287 मरीजों का उपचार चल रहा है और 73,650 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. उसने बताया कि 134 लोगों के अब भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है.

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके पॉजिटिव होने के बाद उनकी पत्नी कैमिला आइसोलेशन में चली गयीं हैं. अबतक ब्रिटेन में कोरोना से 422 लोगों की मौत हो चुकी है और वहां लॉकडाउन चल रहा है.

2021 की जनगणना अगले आदेश तक स्थगित

कोरोना वायरस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया हैं.

भोजन की कोई कमी न हो - ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनश्चित करना होगा कि भोजन की कोई कमी न हो, सभी पुलिस स्टेशन दरवाजे पर भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी लेंगे

मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त

मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है

श्रीनगर में राशन होम डिलीवरी

श्रीनगर के जिला अधिकारी शाहिद चौदरी ने बताया है कि श्रीनगर में 1.60 लाख परिवारों को कड़ी सुरक्षा के बीच राशन की होम डिलीवरी करेंगे. ये सेवा 28 मार्च से शुरू होगी

पंजाब के सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री और महाराष्ट्र के सीएम को नांदेड साहिब गुरूद्वारा में फसे श्रद्धालुओं की निकासी की सुविधा के लिए लिखा है.

इंदौर में लगा कर्फ्यू

इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है

मिजोरम में एक पादरी कोरोना से संक्रमित

नीदरलैंड के एम्स्टर्डम से हाल ही में लौटा 50 वर्षीय पादरी मिजोरम में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है.

गुजरात में मरीजों की संख्या 38 पहुंची

गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने अब तक राज्य के उन शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में 1,60,62,000 लोगों को कवर किया है जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

आर्मी हेडक्वार्टर बंद

लॉकडाउन को देखते हुए आज आर्मी हेडक्वार्टर को भी बंद किया गया है. कल के बाद 5-10 जरूरी स्टाफ काम करेगा. आपको बता दें कि भारत में कोरोना पीडित मरीजों की संख्‍या बुधवार को 562 पहुंच गयी है.

अपने 'गृहमंत्री' का बात मानकर घरपर रहिए- उद्धव

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपनेे गृहमंत्री का बात मानिए और घरों में रहिए. उन्होंने कहा कि मैं अपने 'गृहमंत्री' की बात मानकर घरों में हूंआप लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिये.

कैबिनेट बैठक में सोशल डिस्टेसिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पलन किया जा रहा है.

21 दिन तक खाने की व्यवस्थआ करेगी सरकार- सीएम

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 दिन में कोई भूख ना सोए, हम ये कोशिश कर रहे हैं. ये मुश्किल समय है, परेशानियां होंगी, लेकिन हम सबको मिलकर इसका मुक़ाबला करना है.

दुकानदार और फल वालों को ई-पास- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुकानदार और फल वालों को ई पास दिया जायेगा, जिससे लॉकडाउन के दौरान उन्हें काम करने में दिक्कत न हो

वुहान में बस सेवा शुरू की गई

वैश्विक महामारी कोरोना का केंद्र बनें वुहान में नौ सप्ताह के लॉकडाउन (बंद) के बाद पहली बार बुधवार को शहर के भीतर बस सेवा शुरू की गई है. वहीं चीन ने मध्य हुबेई प्रांत में पांच करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों पर तीन महीने से लागू बंद को हटाने का मंगलवार को फैसला किया.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का संख्या 112 पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है. वहीं, पुणे में दो मरीज को ठीक करके वापस घर भेजा गया है. ये दोंने मरीज पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे.

पीएम मोदी वाराणसी के लोगों के साथ करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे. पीएम क्षेत्र के लोगों को घर से नहीं निकलने की भी अपील करेंगे.

मामले 562 हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो चुके हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है.

लॉकडाउन पर तेलंगाना सीएम का विवदित बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कठोरता से निपटने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन देखते ही गोली मारने के आदेश देने पड़ेंगे या फिर सेना को बुलाना पड़ेगा.

MP में कोरोना के पांच मरीज मिले

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस के पांच मरीज मिले हैं, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

बिहार में एक और मरीज  मिला

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित एक और मरीज मिला है. अब तक बिहार में कोरोना वायरस के चार मरीज मिल चुके हैं.

Flipkart ने रद्द की सेवाएं

Flipkart ने लॉकडाउन के कारण भारत में अपनी सेवाओं को 21 दिनों के लिए रद्द कर दिया है. बता दें कि Flipkart एक कमर्शियल कंपनी है जो ऑनलाइन सामान ग्राहकों तक पहुंचाती है.

नवरात्रि की साधना कोरोना से लड़ने वालों के लिए समर्पित- पीएम

पीएम मोदी ने नवरात्रि पर ट्वीट कर लिखा, 'आज से नवरात्रि शुरू हो रही है. वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं. इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं.

दो लोग ठीक होकर घर लौटे

पुणे में दो सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये दो लोगों का टेस्ट परीक्षण में अब निगेटिव आया है, जिसके बाद दोंनो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

गृहमंत्रालय ने दिया राज्योें को निर्देश

गृहमंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि सभी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए Helpline सुविधआ शुरू की जाये.

ICMR ने किया दावा

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने कहा है कि अगर लॉकडाउन का सही पालन करा लिया जाये तो भारत में कोरोना के 62 प्रतिशत खतरे टल जायेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें