26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:19 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus Cases in India Live Updates : महाराष्ट्र एक करोड़ कोरोना वैक्सीन देनेवाला देश का पहला राज्य बना

Advertisement

Coronavirus Cases in India Live Updates : कोरोना वायरस के मामलों में तेजी बनी हुई है. सोमवार को देश में करीब 1.69 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. जहां झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये जबकि 21 और मरीजों की मौत हो गयी. वहीं बिहार में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है इसी क्रम में रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 63,294 मामले दर्ज किये गये हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

इतने केस के लिए हम तैयार नहीं थे

कोरोना संक्रमण पर यूपी सरकार ने कमी मानी है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इतने केस के लिए हम तैयार नहीं थे.

जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है: येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

महाराष्ट्र एक करोड़ कोरोना वैक्सीन देनेवाला देश का पहला राज्य बना 

महाराष्ट्र ने रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन के एक करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. सूबे में अबतक 1,00,38,421 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है जो देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है.

तेलंगाना में छह और लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 2,251 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.29 लाख से अधिक हो गयी है जबकि छह और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों संख्या बढ़कर 1,765 हो गयी है.

दिल्ली हाईकोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली हाईकोर्ट के जज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिसके बाद कई बेंचो में सुनवाई रुक गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हम चिकित्सा ढांचे को चाक-चौबंद कर रहे हैं, पिछले एक सप्ताह में 5,000 बेड की व्यवस्था की गई है.

ब्राजील से आगे निकला भारत

कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत दुनिया के दूसरे सबसे इफेक्टेड देश ब्राजील से आगे निकल गया है.

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित

सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है. वहीं 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है.

सीएम अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे

दिल्ली में लगातार बढते कोरोना के संक्रमण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे.

बंगाल में वैक्सीन की कमी 

बंगाल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच वैक्सीन के स्टॉक खत्म होने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि राज्य के कई अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने सेकेंड फेज में पड़ने वाले टीकाकरण पर रोक लगाने के लिए कहा है.

देश में करीब 1.69 लाख कोरोना के नए मामले

कोरोना का संक्रमण देश में लगातार बढता जा रहा है. सोमवार को देश में करीब 1.69 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.

यूपी-बिहार-झारखंड की हालत  चिंताजनक 

कोरोना का संक्रमण देश में लगातार बढता जा रहा है लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसने बिहार और झारखंड के साथ-साथ यूपी की भी चिंता बढा दी है. दरअसल इन तीनों राज्यों में कोरोना संक्रमण प्रसार की रफ्तार बहुत तेज है. पिछले दो सप्ताह के रोजाना के आंकडों पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमण के प्रसार की दर (आर वैल्यू) यूपी में 2.14, झारखंड में 2.13 जबकि बिहार में 2.09 है.

पांच दिनों में ढाई गुना बढ़े एक्टिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में केवल पांच दिनों में कोरोना के नये मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या करीब ढाई गुनी हो गयी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 14,695 पर पहुंच गयी थी, जबकि सात अप्रैल को यह संख्या सिर्फ 5925 थी.

कोरोना के 71% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से 

देश में कोरोना के 71% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल से आ रहे है. अकेले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48.57% सक्रिय मामले हैं.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2296 नये मामले सामने आये हैं जबकि 21 और मरीजों की मौत हुई है. सूबे में रविवार को कुल मामले 139384 हो गये जबकि मृतकों की कुल संख्या 1213 तक पहुंच गयी.

मध्यप्रदेश में 5,939 नए मामले

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 5,939 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,38,145 तक पहुंच गयी.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और छह लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1610 पहुंच गयी है. वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,83,229 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

उत्तर प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस अवधि में 67 संक्रमण से मरीजों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 63,294 नए मामले सामने आए हैं. यह पहला मौका है, जब राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस सामने आये हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10, 251 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 82 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में कोरोना के 10,774 नए मामले

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,774 नए मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं अब तक 11एक्टिव केस कुल 34,341 हैं और संक्रमण दर 9.43% है.

Posted By : Amitabh Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें