20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:50 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र में एक दिन में मिले 34,424 कोरोना संक्रमित, ओमिक्रॉन के 1,281 मामले

Advertisement

Coronavirus LIVE Updates : कोरोना महामारी की तीसरी लहर तेज हो गई है. इस दौरान कोरोना मामलों के साथ ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. आईसीएमआर ने नई एडवाजरी में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को जांच की जरूरत नहीं है. अपडेट समाचार को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में एक दिन में  मिले 34,424 कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में आज 34,424 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 22 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,21,477 हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले 1,281 है. जिसमें 499 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कर्नाटक में 14 हजार से अधिक मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे 14,473 नए मामले सामने आए हैं. वहीं,5 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या 73,260 हो गई है. वहीं, कर्नाटक में सकारात्मकता दर बढ़कर10.30 फीसदी हो गई है.

केरल में 99 फीसदी टीकाकरण कवरेज

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि केरल में पहली खुराक का टीकाकरण कवरेज 99 फीसदी और दूसरी खुराक का 82 फीसदी है. 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 39 फीसदी है. जबकि 60,421 लोगों ने 'प्रीकॉशन डोज' दी गई है.

मुंबई में बढ़ा संक्रमण 

मुंबई में आज कोरोना के 11,647 नए मामले सामने आए जबकि 2 लोगों की मौतें हो गई. मुंबई में फिलहाल 1,00,523 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जम्मू और कश्मीर में 1 हजार से अधिक मामले

जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 1,148 नए मामले सामने आए हैं. जम्मू से 640 और कश्मीर से 508 संक्रमित मिले हैं. फिलहाल इस केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामले 4,810 हैं

गोवा में कोरोना के 2,476 नए मामले

गोवा में कोरोना के 24 घंटे में 2,476 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौतें कोरोना की वजह से हुई है.

पीएम मोदी ने कर्नाटक और बिहार के सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात की. दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने अनुभवी गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या के आधार पर स्कूल होंगे बंद 

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, जिन्होंने कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद आज उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए एक वर्चुअल बैठक की. बैठक में संबंधित जिलों के डीसी को मामलों की संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद करने को लेकर निर्णय लेने को कहा गया है.

केरल में मिलें 9 हजार से अधिक संक्रमित

केरल में आज 9,066 नए COVID मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, 2064 लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 44,441 है.

दिल्ली में 24 घंटे में 21 हजार से अधिक मामले

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 21,259 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं, 23 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुईं हैं, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 74,881 हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 25.65 फीसदी हो गई है.

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोरोना संक्रमित

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होने वाला है.

नागपुर में आज फिर 7 पुलिस कर्मी हुए संक्रमित 

नागपुर पुलिस आयुक्त ने बताया कि कल 22 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित पाए गए थे. आज फिर 6-7 कर्मियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, अभी तक किसी भी संक्रमित कर्मी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है.

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू  का आयोजन 16 जनवरी के बजाय 17 जनवरी को

तमिलनाडु के अलंगनल्लूर जल्लीकट्टू 16 जनवरी के बजाय 17 जनवरी, सोमवार को आयोजित किया जाएगा क्योंकि रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. बता दें कि तमिलनाडु सरकार जल्लीकट्टू आयोजनों के लिए एसओपी जारी करती है, केवल 150 दर्शकों या 50% बैठने की क्षमता (जो भी कम हो) की अनुमति दी जाती है.

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती

मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से उनकी भतीजी रचना ने इस बात की पुष्टि की है. उनकी भतीजी ने कहा कि उनकी उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें.

कलकत्ता HC का बड़ा फैसला, वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले ही जा पाएंगे गंगासागर मेला

गंगासागर मेले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि केवल कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक और दूसरी खुराक के प्रमाण पत्र वाले लोगों को मेले में प्रवेश करने की अनुमति है. इसके साथ ही, 72 घंटे की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने वालों को मेले में प्रवेश करने दिया जाएगा. कोविड प्रोटोकॉल के पालन की निगरानी के लिए 2 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी.

दिल्ली में कोरोना के चलते सभी प्राइवेट दफ्तर बंद, डीडीएमए ने घर से काम करने का दिया आदेश

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सभी निजी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. डीडीएमए ने निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को फिलहाल घर से ही काम करने का आदेश दिया है.

कोरोना के साथ-साथ डरा रहा ओमिक्रॉन, नए वैरिएंट के अब तक 4461 मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.68 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 4461 मामले सामने आ चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 277 लोगों की मौत, 1.68 लाख से अधिक नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को जांच की जरूरत नहीं : आईसीएमआर

कोविड-19 के लिए उद्देश्यपूर्ण जांच रणनीति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के परामर्श में कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही, उसमें यह भी कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले लोगों को भी जांच कराने की जरूरत नहीं है.

कोरोना के चलते हरियाणा के आठ अन्य जिलों में भी पाबंदियां लागू

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, हरियाणा सरकार ने बड़ी सभाओं जैसे रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया है तथा सिनेमाघरों और खेल परिसरों को बंद रखने समेत वर्तमान पाबंदियों को आठ और जिलों तक बढ़ा दिया. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यह प्रतिबंध 19 जनवरी सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे. आदेश में कहा गया कि राज्य में जनसभाओं, रैलियों, धरना, विरोध प्रदर्शन इत्यादि पर रोक लगा दी गई है. इसके अनुसार सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, भिवानी और हिसार- इन आठ जिलों में भी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.

गुजरात में 14 जनवरी को पतंगबाजी के दौरान डीजे और सभा पर पाबंदी

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आने वाले उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी करते हुए पतंगबाजी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले मैदानों में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है.

वृंदावन के महिला आश्रय सदन की 25 महिलाएं कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित महिला आश्रय सदन की 25 महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें