25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 07:00 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Corona in India: देश में कोविड-19 मामलों की संख्या 74 हजार पार, आपके राज्य में कितने, देखें पूरी सूची

Advertisement

देश में कोरोनावायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देश में कोरोनावायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत हो जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,415 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए 24,385 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. 47,480 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अभी तक करीब 32.83 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

Also Read: CAPF कैंटीन में बिकेंगे सिर्फ स्वेदशी उत्पाद, पीएम मोदी की अपील के बाद अमित शाह का बड़ा फैसला

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 122 मरीजों की जान गई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53, गुजरात में 24, दिल्ली में 13, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल में आठ-आठ, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और आंध्र प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें

देश में कोविड-19 से हुई 2,415 लोगों की मौतों में से सबसे ज्यादा 921 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 537, मध्य प्रदेश में 225, पश्चिम बंगाल में 198, राजस्थान में 117, दिल्ली में 86, उत्तर प्रदेश में 82, तमिलनाडु में 61 और आंध्र प्रदेश में 46 मरीजों ने दम तोड़ा है. पंजाब एवं तेलंगाना में मृतक संख्या 32 तक पहुंच गई है. कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 31 हो गई है. हरियाणा में 11, जम्मू-कश्मीर में 10, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की जान इस संक्रमण ने ली है.

झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है, जबकि हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई है. मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे.

कोरोना से महाराष्ट्र बेहाल

मंत्रालय के बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 24,427 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इसके बाद गुजरात में 8,903, तमिलनाडु में 8,718, दिल्ली में 7,639, राजस्थान में 4,126 मध्य प्रदेश में 3,986 और उत्तर प्रदेश में 3,664 लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बंगाल में 2,173 लोग संक्रमित पाए गए हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,090 हो गए हैं और पंजाब में 1,914 लोग संक्रमित हैं. तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,326, जम्मू-कश्मीर में 934, कर्नाटक में 925, बिहार में 831 और हरियाणा में 780 हो गई है.

केरल में कोरोना वायरस के 524 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 437 मामले हैं. चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 172 लोग संक्रमित हुए हैं. त्रिपुरा में 154 और उत्तराखंड में 69 मामले सामने आए हैं. असम एवं हिमाचल प्रदेश में 65-65, छत्तीसगढ़ में 59 और लद्दाख में 42 मामले सामने आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 33 मामले हैं. मेघालय एवं पुडुचेरी में 13-13 मामले सामने आए हैं और गोवा में कोविड -19 संक्रमण के सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं और मिजोरम, दादर एवं नगर हवेली एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

क्रम राज्य पॉजिटिव केस डिस्चार्ज मौत
1 अंडमान निकोबार 33 33 0
2 आंध्र प्रदेश “2 090″ “1 056″ 46
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 65 39 2
5 बिहार 831 383 6
6 चंडीगढ़ 187 28 3
7 छत्तीसगढ़ 59 54 0
8 दादरा एवं नगर हवेली 1 1 0
9 दिल्ली “7 639″ “2 512″ 86
10 गोवा 7 7 0
11 गुजरात “8 903″ “3 246″ 537
12 हरियाणा 780 342 11
13 हिमाचल प्रदेश 65 39 2
14 जम्मू-कश्मीर 934 455 10
15 झारखंड 172 79 3
16 कर्नाटक 925 431 33
17 केरल 524 489 4
18 लद्दाख 42 21 0
19 मध्य प्रदेश “3 986″ “1 860″ 225
20 महाराष्ट्र “24 427″ “5 125″ 921
21 मणिपुर 2 2 0
22 मेघालय 13 10 1
23 मिजोरम 1 1 0
24 ओडिशा 437 116 3
25 पुदुचेरी 13 9 1
26 पंजाब “1 914″ 171 32
27 राजस्थान “4 126″ “2 378″ 117
28 तमिलनाडु “8 718″ “2 134″ 61
29 तेलंगाना “1 326″ 830 32
30 त्रिपुरा 154 2 0
31 उत्तराखंड 69 46 1
32 उत्तर प्रदेश “3 664″ “1 873″ 82
33 पश्चिम बंगाल “2 173″ 612 198
कुल मामले “74 281*” “24 386″ “2 415″

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें