15.1 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025 | 02:23 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोरोना से दिल्ली दहली, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस, वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब क्या नए प्रतिबंध लगेंगे

Advertisement

Covid in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री के आश्वासन के उलट राष्ट्रीय राजधानी में फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गयी और 10 हजार से ज्यादा नये केस सामने आये हैं. आंकड़े डरा रहे हैं...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Covid in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,665 नये मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इसी दौरान 9 लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी है.

आधिकारिक आंकड़े से यह जानकारी मिली है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड19 के कारण 9 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. मंगलवार को सिर्फ 3 संक्रमितों की जान गयी थी. इसके पहले एक जनवरी, 2 जनवरी और 3 जनवरी को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी. अधिकारियों की ओर से जो स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जाता है, उसमें एक दिन पहले का विवरण होता है.

दिल्ली में पिछले साल सितंबर में 5, अक्टूबर में 4, नवंबर में 7 और दिसंबर में 9 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, तीन जनवरी को 140 नये मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार जनवरी को 222 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पिछले साल मई के अंत में इतनी संख्या में लोग अस्पतालों में भर्ती हुए थे.

Also Read: Home Isolation Rules: 7 दिन बाद खत्म हो जायेगा होम आईसोलेशन, मंत्रालय के नये गाइडलाइन में हैं ये बातें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गयी है और शहर में बुधवार को 10 हजार नये मामले सामने आ सकते हैं. संक्रमण दर 10 प्रतिशत पर पहुंच सकती है. जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी कोरोनो वायरस रोगियों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि देश में वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप फैला है या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘यह केवल एक सामान्य कवायद है. अब हमें पता है कि देश में ‘ओमिक्रॉन’ फैल चुका है. इसलिए केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है.’ सरकार के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. एक जनवरी को अस्पताल में 247 संक्रमित भर्ती थे, जो 4 जनवरी को बढ़कर 531 पहुंच गयी.

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में उन मरीजों की संख्या 94 से 168 पहुंच गयी है, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. वेंटिलेटर की जरूरत वाले मरीजों की संख्या 4 से बढ़कर 14 हो गयी है. दिल्ली में सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने और सरकारी दफ्तरों के कर्मियों को घर से काम करने की इजाजत देने का ऐलान किया.

दिल्ली शहर में मंगलवार को संक्रमण के 5,481 नये मामले मिले थे और 3 मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण दर उस वक्त 8.37 फीसदी थी. नये केस का यह आंकड़ा 16 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा रहा. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे से लागू होगा और सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. सत्येंद्र जैन ने कहा था कि वीकेंड कर्फ्यू को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त किया था कि उनकी सरकार ने ओमिक्रॉन को हराने की पूरी तैयारी कर ली है. अगर लोग थोड़ा सचेत रहेंगे, तो उन्हें कोरोना की तीसरी लहर से कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार ने अस्पताल से लेकर बेड और वेंटिलेटर तक की पूरी व्यवस्था कर ली है. साथ ही कहा था कि कोरोना की वजह से इस बार ज्यादा लोगों को अस्पताल जाने की नौबत नहीं आयेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें