![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4ff29458-77b0-4e6e-8957-85789c12bf29/15011_pti01_15_2024_000035b.jpg)
दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत अधिकतम तापमान से पांच डिग्री कम है. भारत मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) विभाग ने 22 जनवरी को घने कोहरे और ठंड का पूर्वानुमान लगाया है.
![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6dd27ed5-a2a5-46a5-8cc8-bf7b1f51c9cb/14011_pti01_14_2024_000014a.jpg)
अयोध्या में सुबह 6 बजे का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में इसमें सुधार हो जाएगा. उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में आने वालों चार-पांच दिनों तक कड़ाके की सर्दी और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/acf0fdbf-6155-4a84-ad04-1387d816dca2/16011_pti01_15_2024_000027a.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/5619d1ea-5ed4-4597-9211-c63caf261128/14011_pti01_13_2024_000024a.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे से सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर अति शीत लहर की स्थिति देखने को मिल सकती है.
Also Read: Bihar weather: बिहार में इस दिन तक ठंड और कोहरे का जारी रहेगा कहर, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट..![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/68aba2fa-5a63-4f4c-b4ca-691fc0ad0420/16011_pti01_15_2024_000033b.jpg)
राजस्थान के कई स्थानों पर सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत लहर का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर और कोहरे का प्रभाव 24 जनवरी तक जारी रहने का अनुमान जताया है.
![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/22ecbb26-baac-40c1-b8db-cc74babda2f2/16011_pti01_15_2024_000034a.jpg)
बिहार की राजधानी पटना में सर्द पछुआ हवा का प्रवाह जारी है और ठिठुरन भी बरकरार है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा. शीतलहर और मध्यम स्तर का कुहासा बना रहेगा. वहीं सर्द हवाओं के कारण लोग ठंड से परेशानी भी कम नहीं होगी. अगामी चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
![Weather Updates : अब मिलेगी ठंड से राहत? जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/278575fd-aad9-4551-b225-2595004afaff/06011_pti01_06_2024_000013b.jpg)
झारखंड में आसमान साफ होते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि इस सप्ताह तक न्यूनतम तापमान गिरा ही रहेगा. फिलहाल ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. अभी मौसम शुष्क रहेगा. आसमान भी साफ रहेगा.