नयी दिल्ली : चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े को भारत के साथ साझा करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में चीन नदी में जल की मात्रा और उसके प्रवाह से जुड़े आंकड़े साझा करता है और भारत इसके माध्यम से पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ की आशंका आदि का अनुमान लगाता है.
जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ब्रह्मपुत्र की मुख्यधारा में स्थित तीन हाड्रोलॉजिकल केन्द्रों नुगेशा, यांगकुन और नुक्सिया से प्राप्त आंकड़े साझा करेगा. ब्रह्मपुत्र नदी को चीन में यारलुंग जांगबो के नाम से जाना जाता है. अधिकारी ने बताया कि सतलुज नदी के संबंध में चीन त्साडा केन्द्र से प्राप्त आंकड़े साझा करेगा. इस नदी को चीन में लांगकेन जांगबो के नाम से जाना जाता है.