23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News : LAC पर भारतीय वायुसेना ने तैनात किये लड़ाकू विमान

Advertisement

Breaking News : कोरोना वायरस का कहर(coronavirus in world) पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना वायरस से भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौत हो चुकी है जबकि 22,771 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसी बीच पीएम मोदी (pm modi) के लेह (leh) दौरे से चीन (china) और पाकिस्तान (pakistan) घबरा गये हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की है. इधर, पुलिस टीम पर हमला (police attack) करने के आरोपी कानपुर (kanpur) के कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गयी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

LAC पर भारतीय वायुसेना ने तैनात किये लड़ाकू विमान

लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद के बीच भारतीय वायुसेना ने LAC पर लड़ाकू विमानों की तैनाती कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायुसेना ने मिग 29 UPG और अपाचे को उतारा है.

- Advertisement -

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्‍या

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के चचेरे भाई को अफगानिस्तान के काबुल में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

कुलगाम मुठभेड़ में एक अज्ञात आंतकवादी मारा गया

जम्मू-कश्‍मीर के कुलगाम में चल रहे मुठभेड़ में एक अज्ञात आंतकवादी मारा गया है. ऑपरेशन जारी है. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने यह जानकारी दी है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

सीज किए जाएंगे विकास दुबे के बैंक खाते, संपत्ति की होगी जांच

टीवी रिपोर्ट के अनुसार कानपुर मुठभेड़ मामले में विकास दुबे के बैंक खाते सीज किए जाएंगे. साथ ही संपत्ति की जांच होगी.

चौबेपुर थाना प्रभारी सस्पेंड

एबीपी न्यूज के अनुसार चौबेपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. विनय तिवारी पर मुखबिरी का शक है. उनसे कल पूछताछ की गयी थी.

एनडीआरएफ ने बाढ़ बचाव कार्य के लिए 90 टीम तैनात कीं

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने देशभर में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए 90 से अधिक टीमों को तैनात किया है जिनका कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण मुख्य ध्यान लोगों और सामान की संक्रमणमुक्ति पर केंद्रित होगा.

12 और लोग हिरासत में

पुलिस ने एनकाउंटर मामले में 12 और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई विकास दुबे की मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले 24 घंटे में इन लोगों से विकास दुबे ने बात की है.

JCB से विकास दुबे के घर को गिराया जा रहा है

कानपुर के कुख्यात हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में प्रशासन जुटा हुआ है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार JCB से विकास दुबे के घर को गिराया जा रहा है. आपको बता दें कि विकास दुबे और उसके गैंग ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात घात लगाकर पुलिस की टीम पर हमला किया था जिसमें यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए थे.

गैंगस्टर विकास दुबे पर एक्शन, घर गिरा रहा है कानपुर प्रशासन

गैंगस्टर विकास दुबे पर एक्शन में प्रशासन नजर आ रहा है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कानपुर प्रशासन उनका घर गिरा रहा है.

प्रियंका गांधी ने कहा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने NEET से भरी जा रही सीटों में राष्ट्रीय कोटा के तहत राज्य व U.T.के चिकित्सा संस्थानों में OBC वर्ग के छात्रों को आरक्षण देने की जायज मांग उठाई है. ये सामाजिक न्याय का तकाजा है. आशा है कि केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को तीन और मौत दर्ज की गईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 443 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण के 204 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 19,256 हो गई है जिनमें से 3,461 रोगी उपचाराधीन हैं.

उत्तर प्रदेश के मंत्री मोती सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है.

योगी आदित्यनाथ की  समीक्षा बैठक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की.

कानपुर-आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का ठेका रद्द

कानपुर-आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का ठेका रद्द कर दिया गया है. यह फैसला UPMCR ने किया. तकनीकि खामियों की वजह से यह फैसला किया गया. यह ठेका चीनी कंपनियों के हाथ था.

ओडिशा में 495 नए कोरोना पॉजिटिव

ओडिशा में 495 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 8601 हुए जिसमें 2853 सक्रिय मामले और 5705 रिकवर मामले शामिल हैं.

कोरोना वायरस से भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौत

कोरोना वायरस से भारत में पिछले 24 घंटों में 442 मौत हो चुकी है जबकि 22,771 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 648315 हो गयी है.

आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. आज का दिन हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया. उस भावना में, हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं.

3 जुलाई तक कोरोना के कुल 95,40,132 सैंपल्स टेस्ट किए गए

3 जुलाई तक कोरोना के कुल 95,40,132 सैंपल्स टेस्ट किए गए जिनमें से 2,42,383 सैंप्लस का टेस्ट बीते 24 घंटे के दौरान किया गया. आइसीएमआर ने यह जानकारी दी है.

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ 11 लाख

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख हो गई है. वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 5.29 लाख हो गई है.

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट- चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं देशभक्त लद्दाखी, न करें अनसुना..

अलबामा मॉल में गोलीबारी में आठ वर्षीय लड़के की मौत, तीन घायल

अमेरिका में अलबामा राज्य के एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

अंडमान व निकोबार में कोरोना के 3 नए मामले

अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 119 हो गई जिनमें से 65 सक्रिय मामले हैं जबकि 54 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

सोने का मास्क

कोरोना से बचने के लिए पुणे के 1 शख्स ने अपने लिए गोल्ड मास्क बनवाया है. गोल्ड मास्कमैन (शंकर कुराड़े) ने बताया कि उसने टेलीविजन पर एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए देखा. जिसके बाद उसने सोने का मास्क बनवाने का सोचा. गोल्ड मास्क की कीमत 2.9 लाख रु. हैं,इसे बनवाने में साढ़े पांच तोला सोना लगा है.

पुणे में स्कूलों को शुरू करना संभव नहीं

वर्तमान स्थिति में कोविड 19 के प्रकोप के कारण स्कूलों को शुरू करना संभव नहीं है, हालांकि, छात्रों के लिए शिक्षा जारी रखना महत्वपूर्ण है. उन्हें ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करना बेहतर विकल्प है और ऐसा करने के लिए शिक्षकों के पास संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई है. पुणे जिला परिषद सीईओ ने ये बात कही है.

Posted By : Amitabh Kumar

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें