लाइव अपडेट
धौनी के बाद अब रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट की घोषणा के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं.
Tweet
महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
कोरोना पॉजिटिव पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगड़ी, मेदांता में लाइफ सपोर्ट पर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. उन्हें 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. गार्ड ऑफ ऑनर की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवलकर द्वारा किया गया.
130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है.