16.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 03:24 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, अब पंजीकरण बंद

Advertisement

Breaking News Uspdates : अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, अब पंजीकरण बंद. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा-अर्चना. उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी, 6 अगस्त को होगी वोटिंग. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को मिले 7.5 लाख आवेदन, अब पंजीकरण बंद

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसे ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई और मंगलवार को समाप्त हो गयी. 14 जून को योजना की घोषणा के बाद लगभग एक सप्ताह तक इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की.

पुलिस ने साइबर ठग को बिहार से गिरफ्तार किया

उत्तराखंड के चंपावत जिले में लॉटरी के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को यहां की पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ 35 हजार की ठगी का आरोप है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले 27 वर्षीय समीर कुमार गुप्ता ने संजना महर नामक महिला से लॉटरी खुलने के नाम पर 35 हजार रुपये की ठगी की थी.

नेपाल में सड़क दुर्घटना में 13 की मौत, 24 घायल

पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में मंगलवार को बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया, दुर्घटना सुबह 10 बजे हुई. बस सुनापति से काठमांडू जा रही थी.

हनुमान चालीसा विवाद में सांसद नवनीत राणा, विधायक पति को अग्रिम जमानत

मुंबई की एक विशेष अदालत ने हनुमान चालीसा विवाद में पुलिस को गिरफ्तारी से रोकने से संबंधित दूसरी प्राथमिकी में लोकसभा की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को मंजूर कर ली. विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने राणा दंपती की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली. दूसरी प्राथमिकी खार पुलिस ने दर्ज की थी, जिसमें राणा दंपती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला करने या आपराधिक तरीके से बल प्रयोग करने) के तहत आरोप हैं.

मणिपुर भू-स्खलन: असम के 11 निवासियों की मौत, दो और शवों का अंतिम संस्कार

मणिपुर के नोनी जिले में भारी भू-स्खलन में जान गंवाने वाले असम के निवासियों की संख्या अब तक 11 हो गयी है, जबकि राज्य के कम से कम 10 अन्य लोग अब भी लापता हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 9 लोगों के शवों का उनके मूल स्थानों पर अंतिम संस्कार किया जा चुका है, जबकि दो और शवों को वापस असम ले जाना बाकी है. राज्य सरकार ने 29 जून को भू-स्खलन के समय तुपुल रेलवे यार्ड निर्माण स्थल पर काम कर रहे राज्य के 26 लोगों की सूची तैयार की है.

कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेजा

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में गिरफ्तार एक और आरोपी को मंगलवार को यहां विशेष अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 12 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी मोहम्मद मोहसिन को यहां विशेष अदालत में पेश किया. विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने मोहम्मद मोहसिन को 12 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद मोहसिन को कन्हैया की दुकान की रेकी करने और साजिश रचने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. एसआईटी ने 1984 दंगा मामलों में सज्जन कुमार को दी गयी जमानत को चुनौती दी है. इस वक्त सज्जन कुमार एक और दंगा मामले में जेल में बंद हैं.

मोगा कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पास फायरिंग

पंजाब के मोगा कोर्ट कॉम्प्लेक्स में फायरिंग की एक घटना हुई है. बताया जा रहा है दो समूहों में वाद-विवाद के बीच गोली किसी ने फायरिंग कर दी.

चेन्नई में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, लग सकता है 500 रुपये का जुर्माना

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बिना मास्क बाहर निकलने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने यह आदेश जारी किया है. कहा है कि आदेश कल से यानी 6 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा.

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद लिया.

उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना जारी, 6 अगस्त को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चयन के लिए वोटिंग 6 अगस्त को होगी.

ईडी ने वीवो और संबंधित कंपनियों के खिलाफ छापा मारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन जांच में देश भर में 44 स्थानों पर तलाशी ली. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि एजेंसी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मेघालय, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वीवो और उससे संबंधित कंपनियों से जुड़े 44 स्थानों पर तलाशी ले रही है. केंद्रीय एजेंसी ने हाल ही में दिल्ली पुलिस (आर्थिक अपराध शाखा) द्वारा जम्मू और कश्मीर में स्थित एजेंसी के एक वितरक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया था. इस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि उस कंपनी के कुछ चीनी शेयरधारकों ने फर्जी तरीके से अपने पहचान दस्तावेजों को बनाया. प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि यह कथित जालसाजी शेल या फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल करके अवैध रूप से कमाए गए धन की हेराफेरी करने के लिए की गई थी.

महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित विपक्ष के नेता अजित पवार ने कोश्यारी से की मुलाकात

महाराष्ट्र विधानसभा में नवनिर्वाचित प्रतिपक्ष के नेता अजित पवार ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

संजय राउत ने कहा, मध्यावधि चुनाव होने दें... हार-जीत हो जाएगी स्पष्ट

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें 100 सीटें जीतने का भरोसा है. उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मध्यावधि चुनाव होने दें और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. कौन जीतेगा और कौन हारेगा.

काली फिल्म के विवादित पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई ने 'काली' फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

मंडी में ट्रक ने घर में मारी टक्कर, तीन की मौत, एक घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पुलिस के एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने कहा कि मंडी में आज सुबह एक घर में ट्रक की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 1 व्यक्ति घायल हुआ.

एसीबी ने विधायक जमीर अहमद खान के खिलाफ मामला किया दर्ज

एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने आज ईडी की एक रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया. सदाशिव नगर, बनशंकरी, कलासिपल्या और बेंगलुरु छावनी में उनके आवास सहित 5 स्थानों पर छापे मारे.

पुलिस का दावा अंकित नामक किशोर ने मूसेवाला पर छह राउंड चलाई थी गोली

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अंकित सिरसा ने पंजाबी गायक पर दो पिस्तौल से कम से कम छह राउंड गोलीबारी की थी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय सिरसा मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र के शूटरों में से एक है. सिरसा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने रविवार रात सचिन भिवानी (25) के साथ गिरफ्तार किया था, जो मूसेवाला की हत्या में शामिल चार शूटरों को शरण देने के लिए जिम्मेदार है. विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धारीवाल ने कहा कि रविवार को रात करीब 11 बजे हमारी टीम ने मूसेवाला को नजदीक से गोली मारने वाले सबसे कम उम्र के शूटरों में से एक अंकित को गिरफ्तार किया. उसने दो पिस्तौल से एक साथ गोलीबारी की और इस दौरान वह सिद्धू मूसेवाला की कार के सबसे करीब था. उसके सहयोगी सचिन भिवानी को भी गिरफ्तार किया गया है. मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

कपिल मिश्रा ने जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया

भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया कि उन्हें ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे डरते नहीं है और ‘जिहादी' हिंसा के पीड़ितों के परिवारों की मदद करते रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस आयुक्त को टैग किया है और रविवार शाम मिले ईमेल को उसमें साझा किया है. इसमें लिखा है कि कपिल मिश्रा आतंकवादी, तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे. मेरे आदमी की योजना तुमको गोली मारने की बन गयी है. मिश्रा के दावे पर दिल्ली पुलिस की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. मिश्रा ने लिखा कि ऐसी धमकियों से हम ना डरने वाले हैं, ना रुकने वाले हैं. कन्हैया लाल जी, उमेश कोल्हे जी जैसै जिहादी हिंसा के शिकार परिवारों के लिए हमारा अभियान और तेजी से चलेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें