13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 03:31 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: मिजोरम के चम्फाई में महसूस किये गये भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता

Advertisement

Breaking News Latest Updates : आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. देश में भारत के वीर सपूतों को सम्मान और शहीदों को नमन किया जा रहा है. ओडिशा विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. गुजरात के भावनगर में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके

पश्चिम मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके महसूस किये गये, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4.4 रही भूकंप की तीव्रता.

- Advertisement -

नागालै‍ंड में BJP-NDPP मिलकर लड़ेंगे चुनाव

नागालैंड में बीजेपी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ मिलकर अगले साल विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. असम के सीएम और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीडीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

पूछताछ के बाद ED कार्यालय से बाहर निकली सोनिया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय से बाहर निकल गई हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के सामने कल फिर पेश होने को कहा गया है.

हथियार खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी

देश रक्षा क्षेत्र को और मजबूत करने की कवायद में लगा है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने 28 हजार 7 सो 32 करोड़ रुपये के हथियार खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

बीजेपी पर AAP का हमला

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला किया है. आप ने कहा है कि दिल्ली में नकली शराब पर प्रतिबंध से बीजेपी बौखला गई है. आप ने पूछा कि गुजरात में नकली शराब का धंधा किसके संरक्षण में चल रहा है. करोड़ों रुपये का हिस्सा सरकार को पहुंचता है, तभी अवैध शराब का धंधा चलता है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने नकली शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगा दिया इसलिए BJP नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है.

कल सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

विपक्ष के भारी हंगामे और शोर-शराबे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, तीन घंटे पूछताछ

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकल गईं. ईडी के अफसरों ने उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले पिछले गुरुवार को इसी मामले में उनसे ईडी के अफसरों ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी.

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विजय चौक पर हिरासत में लिया

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ विजय चौक पर धरने पर बैठे राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है.

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की पूछताछ के खिलाफ धरने पर बैठे राहुल गांधी

दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक की ओर मार्च किया. विरोध मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए. टीवी न्यूज के अनुसार, विजय चौक पर राहुल गांधी धरने पर बैठ गए हैं.

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश का हर नागरिक डरा हुआ है. बार-बार सोनिया जी को बुलाना... क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था. बीजेपी के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं. आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती. हमारी पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है.

कड़ी सुरक्षा के बीच तिरुवल्लुर में छात्रावास के अंदर मृत पाई गई का पोस्टमार्टम जारी

तमिलनाडु में तिरुवल्लुर में छात्रावास के अंदर मृत पाई गई कक्षा 12वीं की छात्रा के शव की ऑटोप्सी की जा रही है. अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है. मृतक लड़की के परिवार ने कल उसके शरीर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इस सवाल पर कांचीपुरम रेंज की डीआईजी एम सत्य प्रिया ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. हमने जिले के भीतर उनके गांव और अस्पताल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. अभी पोस्टमॉर्टम चल रहा है. इसे पूरा कर शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सब पर कोई मसला नहीं है. अभी परिवार यहीं है. यह (पोस्टमॉर्टम) सुचारू रूप से किया जाएगा.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले, 36 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान करीब 18,159 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 36 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना के कुल मामले 4,39,20,451 तक पहुंच गए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,47,512 हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या 5,26,110 तक पहुंच गई है.

सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, चार दिन से लग रहा है बुखार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पिछले 4 दिनों से बुखार है.

पोप फ्रांसिस ने कनाडा के स्कूलों में हुए अत्याचारों के लिए माफी मांगी

पोप फ्रांसिस ने कनाडा में आवासीय स्कूलों में मूल निवासियों पर किये गये अत्याचारों में कैथलिक चर्च द्वारा सहयोग किये जाने को लेकर माफी मांगी है. पोप ने कहा कि मूल निवासियों को बलपूर्वक इसाई समुदाय में समाहित कराने से उनकी संस्कृति तबाह हुई, उन्हें परिवारों से दूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी अत्याचारों के लिए माफी मांगता हूं, जो कई इसाइयों ने मूल निवासियों पर ढाए. गौरतलब है कि पोप फ्रांसिस ने आवासीय स्कूलों में मिशनरियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर स्थानीय समुदाय से माफी मांगने के लिए रविवार को कनाडा की ऐतिहासिक यात्रा शुरू की. इसे मूल निवासी समुदायों के साथ सामंजस्य स्थापित करने और उस दौर के सदमे से उबरने में मदद करने के प्रयासों में कैथोलिक चर्च के एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

ओडिशा विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर ‘राज्य की बेटी' द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी

ओडिशा विधानसभा ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर ‘राज्य की बेटी' और अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाली देश की पहली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी. राज्य विधानसभा ने देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए मुर्मू के शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी. ओडिशा के संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में बधाई से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया.

पंजाब सरकार के खिलाफ तीन अगस्त को प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने (एसकेएम) सोमवार को कहा कि गन्ने के बकाए का भुगतान नहीं होने तथा अन्य मांगों को लेकर वह पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ तीन अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा. भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि किसान उस दिन राज्य के तीन स्थानों माझा, मालवा और दोआब क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों ने 17 अप्रैल और 18 मई को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक की थी और गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

दिल्ली में एयरपोर्ट से सीधे एलएनजेपी अस्पताल भेजे जाएंगे मंकीपॉक्स के लक्षण वाले यात्री

विदेशों से दिल्ली आने वाले ऐसे यात्री जिनमें मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण हैं उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल भेजा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया. दिल्ली सरकार ने सोमवार को जिला अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को मंकीपॉक्स संक्रमण के प्रबंधन पर केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा. दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि हवाईअड्डे या बंदरगाह से रेफर करने की व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है. सूत्रों ने बताया कि तेज बुखार,कमर और पीठ में तथा जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण वाले यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डा से एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा.

कारगिल विजय दिवस के 23वीं वर्षगांठ पर जम्मू में बालिदान स्तम्भ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि

आज कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस दौरान मंगलवार सुबह से ही देश में भारत के वीर सपूतों को सम्मान और शहीदों को नमन किया जा रहा है. जम्मू में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को बालिदान स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

गुजरात भावनगर में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत, 40 बीमार

गुजरात के भावनगर में जहरीली शराब पीने से करीब 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 40 लोग बीमार बताए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में करीब 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें