19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 11:00 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: दिल्ली एयरपोर्ट पर बेलीज के नागरिक के पास से 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, गिरफ्तार

Advertisement

Breaking News: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें दिल्ली में श्रद्धांजलि दी. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को विशेष सीबीआई अदालत, अलीपुर लाया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर बेलीज के नागरिक के पास से 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेलीज देश के एक नागरिक के पास से करीब 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है. सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक, आरोपी के सामान में से 9.95 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 69.95 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

दक्षिण दिल्ली के माउंट कैलाश टावर की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग

दक्षिण दिल्ली के माउंट कैलाश टावर की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

Elon Musk ने Twitter बोर्ड के सभी निदेशक हटाए, अपने हाथों में ली कंपनी की कमान

ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल देने के साथ ही बड़ा फैसला लिया है. मस्क ने अब Twitter के सभी बोर्ड निदेशक की छुट्टी कर दी है. इसके साथ ही एलन मस्क अब ट्वीटर के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं.

भारत सहित कई देशों में Instagram में गड़बड़ी, अकाउंट एक्सेस करने में आ रही परेशानी

भारत सहित कई देशों में इंस्‍टाग्राम में गड़गड़ी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, Instagram के यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने स्वीकार किया है कि यह एक सर्वर-साइड समस्या है और कंपनी इस मामले को देख रही है.कंपनी ने कहा, हमें पता है कि आप में से कुछ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंचने में समस्या हो रही है.

हिमाचल चुनाव से पहले बागियों पर BJP की सख्ती, पार्टी के 5 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को अगले छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.

कर्नाटक निकाय चुनाव में BJP का अच्छा प्रदर्शन, 35 में से 17 सीटों पर मिली जीत

कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने विजयपुरा निकाय चुनाव में 35 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की और अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी ने कोल्लेगल नगरपालिका परिषद उपचुनाव में भी 7 में से 6 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने विजयपुरा के बीजेपी एमएलए बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और पार्टी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनावों में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी.

निवेश के मामले में अगले 2 साल में महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाएंगे, देवेंद्र फडण्वीस ने कहा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह झूठी अफवाह फैलाई जा रहा है कि हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट जा रहे हैं. यह सच नहीं है. परियोजनाओं के नुकसान के लिए पिछली सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि टाटा-एयरबस सौदे के लिए टाटा 2021 से ही गुजरात की ओर देख रहे थे. MVA को एक साल पहले सूचित किया गया था कि यह सौदा पहले ही गुजरात में जा चुका है. महा विकास अघाड़ी सरकार के पिछले ढाई वर्षों में भ्रष्टाचार के इतने मामले थे, इसलिए कोई उद्योग यहां नहीं आना चाहता. फडणवीस ने साथ ही कहा, निवेश के मामले में अगले 2 साल में महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाएंगे. एक मेगा रिफाइनरी परियोजना महाराष्ट्र में जारी रहेगी. केंद्र ने सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र को दिए हैं. हमने महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है.

मोरबी हादसे में 4 लोग गिरफ्तार! पुल रखरखाव व संचालन एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इधर, पुलिस ने गुजरात के मोरबी शहर में केबल पुल के रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बनासकांठा में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान मोरबी त्रासदी के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए.

TRS और कांग्रेस के बीच किसी भी संबंध का कोई सवाल ही नहीं: राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और कांग्रेस के बीच किसी भी संबंध का कोई सवाल ही नहीं है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री का मानना है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं. उनका यह सोचने के लिए स्वागत है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं.

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 299 मामले आए सामने, देखें रिपोर्ट

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 299 मामले सामने आए है. हालांकि, इस साल अब तक 2175 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जाएंगे मोरबी, स्थिति का लेंगे जायजा

मोरबी पुल हादसे के बाद प्रधामन्त्री मंगलवार को मोरबी दौरे पर रहेंगे. यहां वो इस हादसे से उत्पन्न स्थिति का जायज लेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान घायलों से मुलाकात कर सकते है. जानकारी हो इस पुल हादसे में करीब 134 लोगों के मारे जाने की खबर है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पार्टी ने बताया कि उनके 2 नवंबर को डिस्चार्ज होने की संभावना है। इसके बाद वे 4-5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविरों में हिस्सा लेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना के शादनगर से फिर से शुरू हुई

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना के शादनगर से फिर से शुरू हुई. मौके पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी उपस्थित थे.

CBI की विशेष अदालत में हाजिर हुए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) घोटाले के संबंध में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को विशेष सीबीआई अदालत, अलीपुर लाया गया है. कोर्ट ने चटर्जी की वर्चुअल उपस्थिति के लिए कोलकाता में एक सुधार गृह द्वारा आवेदन को खारिज कर दिया और आज उनकी फिज़िकल उपस्थिति का आदेश दिया गया है.

मोरबी पुल हादसे पर नेपाल के पीएम ने जताया शोक

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुखद घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. हम बहुमूल्य जीवन के नुकसान पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

सीएजी के माध्यम से पिछले दो वर्षों में बीएमसी के मामलों की जांच का आदेश

महाराष्ट्र सरकार सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) के माध्यम से पिछले दो वर्षों में बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) के मामलों की जांच का आदेश दिया है. बता दें कि 24 अगस्त को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में सीएजी ऑडिट की घोषणा की थी.

केवड़िया में पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी गुजरात दौरे पर है. इसी बीच सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्होंने केवड़िया में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि है.

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें दिल्ली में श्रद्धांजलि दी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें