19.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:01 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: जम्मू-कश्मीर में आईएसआई के मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़

Advertisement

Breaking News Live: ओएसडी टास्कफोर्स हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त राधाकिशन राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने डकैती से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30 किलो चांदी की छड़ें, 2 हीरे के हार, सोने की छड़ें और हीरे बरामद किए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर में आईएसआई के मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट रहने वाली स्कूली लड़की को गिरफ्तार करके सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब भी नागरिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उठ रहे सवाल

पश्चिम बंगाल : अमिताभ बच्चन ने 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कहा कि देश में अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

भारत ने अग्नि-5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

रक्षा सूत्र ने गुरुवार को बताया कि भारत ने 5,000 किमी से अधिक के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम अग्नि-5 परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया. मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को मान्य करने के लिए परीक्षण किया गया था, जो अब पहले से हल्का है. परीक्षण ने जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता साबित की है.

केरल में विधायक थॉमस के थॉमस के खिलाफ मामला दर्ज

केरल पुलिस ने कुट्टनाड के विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता थॉमस के थॉमस और उनकी पत्नी के खिलाफ पार्टी की एक स्थानीय महिला नेता के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की नेता आरबी जिशा की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जीशा ने आरोप लगाया कि नौ दिसंबर को जिले के हरिपद में आयोजित राकांपा की बैठक के दौरान विधायक ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक अपशब्द कहे।

मनोज प्रभाकर ने नेपाल क्रिकेट के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया

मनोज प्रभाकर ने 15 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से नेपाल पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

भगोड़ हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लौटना होगा भारत, ब्रिटेन में सारे विकल्प खत्म

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नीरव मोदी ने ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ सारे कानूनी मौके गंवा दिए हैं. ऐसी स्थिति में नीरव मोदी को हर हाल में भारत लौटना ही होगा.

असम के गोपालपारा में हाथी के हमले से एक बच्चा समेत तीन की मौत, दो घायल

असम : लखीपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने बताया कि गोलपारा में आज जंगली हाथियों के हमले में एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच किए कुछ हड्डी के नमूने

श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ हड्डी के नमूने श्रद्धा के पिता के डीएनए से मेल खा गए है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे श्रद्धा के थे. जानकारी हो कि यह हड्डियां दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से इकट्ठा किया था.

सरकार ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका वापस ली

भगदड़ मामला में पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका वापस ली.

राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने 2 पैक्स को पकड़ा

राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 पैक्स को पकड़ा और उनसे 1.95 करोड़ रुपये मूल्य का 3.497 किलोग्राम सोना (एक स्पीकर में छुपाया हुआ) और 14.19 लाख रुपये मूल्य का 254 ग्राम सोना (उनके जूतों में छुपाया गया) जब्त किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री दुबई से आए थे.

तवांग में झड़प के बीच स्थानीय ने कहा, 'भारतीय सेना पर हमें गर्व, हम डरते नहीं'

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प के बीच स्थानीय लोग भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्योंकि वे अपने सामान्य जीवन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "हम सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि भारतीय सैनिक सीमाओं की अच्छी तरह से रक्षा करते हैं. हम डरते नहीं हैं." वहीं, 11वीं कक्षा के एक छात्र का कहना है, "सेना सीमाओं की रक्षा करती है और हमारी रक्षा करती है. उन पर गर्व है."

चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

राजस्थान के गोल्या से आज शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान के गोल्या से आज शुरू हुई.

डकैती से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार, 30 किलो चांदी की छड़ें, 2 हीरे के हार सहित कई चीजें बरामद

तेलंगाना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ओएसडी टास्कफोर्स हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त राधाकिशन राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमने डकैती से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30 किलो चांदी की छड़ें, 2 हीरे के हार, सोने की छड़ें और हीरे बरामद किए. हमने 5 दोपहिया वाहन और एक चाकू भी बरामद किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें