17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News LIVE: दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,726 नए मामले, 6 लोगों की मौत

Advertisement

Breaking News Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले लिया है. गुड़गांव के गडोली गांव में खुले नाले में गिरे 7 साल के बच्चे का 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. दिनभर की खबरों के साथ आप हमारे साथ बने रहें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कोरोना वायरस के 2,726 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,726 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना से एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 14.38 फीसदी है.

- Advertisement -

जामनगर स्थित एक होटल में भीषण आग

गुजरात के जामनगर स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है. वहीं आग लगने की घटना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जोर शोर से जारी है.

अनुव्रत मंडल पर सीबीआई का शिकंजा कसा

पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को आसनसोल CBI कोर्ट से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित CBI कार्यालय ले जाया गया.

तिरंगे के रंग में सजा स्मारक

जम्मू मुबारक मंडी के प्रतिष्ठित स्मारक को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के रंग में सजाया गया. जम्मू के उपायुक्त ने यह जानकारी दी है.

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐहतियातन आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए घोषणा की जा रही है.

10 दिन की हिरासत

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पशु तस्करी मामले में टीएमसी बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की 10 दिन की हिरासत मिली है

आत्मघाती हमले में तालिबानी नेता हक्कानी की मौत

अफगानिस्तान में हुए एक आत्मघाती हमले में तालिबानी नेता रहीमुल्ला हक्कानी की मौत की खबर आ रही है. TOLO News के मुताबिक, इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने शेख रहीमुल्लाह हक्कानी की मौत की पुष्टि की है. उनके मुताबिक, काबुल में उनके मदरसे में हुए विस्फोट में इस हक्कानी की मौत हुई.

नयनमोनी सैकिया को सम्मान

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में राष्ट्रमंडल खेल की स्वर्ण पदक विजेता नयनमोनी सैकिया को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

यूपी के बांदा में बड़ा हादसा

यूपी के बांदा में बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यमुना नदी में नाव पलटने से 24 लोगों के डूबने की आशंका है.

केन्द्र पर सीएम केजरीवाल का निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र फ्री योजनाओं को बंद करने की कोशिश कर रहा है. केजरीवाल ने कहा कि केन्द्र के पास 8वां वेतन आयोग के पैसे नहीं हैं.

कुल्लू जिले में भूस्खलन की चपेट में आया एक मकान, दो महिलाएं मलबे में दबीं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बृहस्पतिवार को एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि आनी तहसील की शील ग्राम पंचायत के खदेल गांव में सुबह करीब नौ बजे एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि महिलाओं की पहचान चावेलु देवी (55) और कृतिका (17) के तौर पर हुई है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारियों का इंतजार है.

कोयला घोटाला मामले में ईडी बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली किया तलब

कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को अगले हफ्ते दिल्ली में तलब किया है.

भाजयुमो नेता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में तीन अन्य गिरफ्तार

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू हत्याकांड में मंगलुरु के एडीजीपी ने कहा कि आज सुबह करीब 8 बजे दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले हमने साजिश में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गुडगांव के पब में मारपीट करने वाले बाउंसर और मैनेजर गिरफ्तार

हरियाणा : गुड़गांव के क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह सांगवान ने कहा कि छह बाउंसर और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के पास लगे बाउंसरों का पुलिस सत्यापन किया जा रहा है. चूक करने वाली एजेंसियों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

जगदीप धनखड़ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई उपराष्ट्रपति पद की शपथ

जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया है. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित किए गए हैं.

कुछ देर में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति भवन पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कुछ ही देर में शुरू समारोह शुरू होने वाला है. इसके साथ ही, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.

राजू श्रीवास्तव का हाल जानने के लिए राजनाथ सिंह ने एम्स के निदेशक से किया संपर्क

कमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स निदेशक के संपर्क में हैं. उन्होंने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की थी. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद राजू श्रीवास्तव को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

सीबीआई ने बीरभूम में अनुव्रत मंडल के घर पर छापा मारा

पशु तस्करी केस में सीबीआई ने बड़ा ऐक्शन लिया औश्र टीएमसी के नेता अनुव्रत मंडल के घर पहुंची. एक सौ से ज्यादा केंद्रीय वाहिनी सीबीआई के साथ पहुंची है. बताया जा रहा है कि अनुव्रत मंडल दो मंजिले पर है. सीबीआई अधिकारी छह वाहन में पहुंचे है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 581.26 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 159 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 581.26 अंक चढ़कर 59,398.55 पर और निफ्टी 159.80 अंक की बढ़त के साथ 17,694.55 पर कारोबार कर रहा था.

ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने एफबीआई के छापे की निंदा की

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय मूल के समर्थकों ने फ्लोरिडा में उनके आलीशान घर पर छापे मारे जाने के कदम को पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया है. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने सोमवार को ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर छापा मारा था और उनकी तिजोरी भी तोड़ दी थी. अमेरिका का न्याय मंत्रालय इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि क्या ट्रंप ने 2020 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर गोपनीय रिकॉर्ड छिपाए हैं. अमेरिकी उद्यमी एवं फ्लोरिडा के ओकोला में समुदाय के नेता दिग्विजय गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि यह अनुचित, अन्यायपूर्ण, अनसुनी और पूरी तरह से आश्चर्यजनक कार्रवाई थी. ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थक एफबीआई के छापे के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए और 19,431 लोग ठीक हुए. अभी देश में 1,25,076 सक्रिय मामले हैं और दैनिक पॉज़िटिविटी रेट 4.58 फीसदी है.

महाराष्ट्र के जालना में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद

महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की. लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं.

राजस्थान के बूंदी में इमारत का एक हिस्सा ढहने से नौ मजदूर घायल

राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार को एक इमारत का हिस्सा गिर जाने से नौ मजदूर घायल हो गए. ये मजदूर इमारत की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य कर रहे थे. बचाव अभियान के दौरान घायल हुए मंडल निरीक्षक (सीआई) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के नैनवान शहर में बस अड्डे के पास एक ट्रांसपोर्टर की इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था. नैनवान अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि इमारत ढहने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलबे में फंसे चार मजदूरों को बाहर निकाला, जबकि एक अन्य को थोड़ी देर बाद बाहर निकाला गया.

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने झारखंड के गिरफ्तार विधायक के आवास पर छापा मारा

पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​ने नकद जब्ती मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के तीन विधायकों में से एक के आवास पर बुधवार को छापा मारा और वहां से पांच लाख रुपये और एक एसयूवी बरामद की. सीआईडी के एक दल ने झारखंड के जामताड़ा में इरफान अंसारी के आवास पर छापा मारा और नेता के परिवार के सदस्यों से बात की. अधिकारी ने कहा कि इस एसयूवी का इस्तेमाल कोलकाता से 75 लाख रुपये नकद लाने के लिए किया गया था. हमें शहर के लालबाजार इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिली है. यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. हमने अंसारी के आवास पर छापेमारी के दौरान पांच लाख रुपये (नकदी) भी जब्त किए.

अमेरिका के इंडियाना में एक मकान में धमाके में तीन लोगों की मौत

अमेरिका दक्षिणी इंडियाना के इवांसविले शहर में एक मकान में विस्फोट होने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई. धमाके की वजह का अभी पता नहीं चला है लेकिन शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है. वैंडरबर्ग काउंटी के चीफ डिप्टी कोरोनर डेव एंसन ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान तब तक उजागर नहीं की जाएगी, जब तक कि उनके परिजन को इसकी सूचना नहीं दी जाती. ‘कोरोनर' एक सरकारी या न्यायिक अधिकारी होता है, जिसे मौत के किसी मामले की जांच करने या मृतकों की पहचान की पुष्टि करने का अधिकार होता है. इवांसविले के दमकल विभाग के प्रमुख माइक कोनेली ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुए धमाके में कुल 39 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं.

सिपाही औरंगजेब की मां ने अपने घर पर तिरंगा फहराया

शौर्य चक्र से सम्मानित सिपाही औरंगजेब की मां ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत के तहत जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले स्थित अपने घर पर तिरंगा फहराया. 44 राष्ट्रीय राइफल्स के औरंगजेब की पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने 14 जून, 2018 को उस समय अपहरण करके हत्या कर दी थी, जब वह ईद के लिए घर जा रहे थे. वह मेजर रोहित शुक्ला की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी समीर टाइगर को मार गिराया था. बहादुर औरंगजेब की मां राज बेगम ने भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींद्र रैना के साथ स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमावर्ती जिले में हर घर में तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया. रैना ने कहा कि यह बेहद गर्व का क्षण है.

गुड़गांव के गडोली गांव के खुले नाले में गिरा सात साल का बच्चा, 72 घंटे बाद भी नहीं चला पता

गुड़गांव के गडोली गांव में खुले नाले में गिरे 7 साल के बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ के पवन कुमार ने बताया कि हमें बचाव अभियान करते हुए 72 घंटे हो चुके हैं. हमने 18 किमी तक जांच कर ली है. यहां हमें वो नहीं मिला है. जब तक वो नहीं मिलेगा, हमारी कोशिश जारी रहेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें