24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:12 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Breaking News: पुरानी पेंशन योजना पर बोले मोंटेक सिंह अहलूवालिया, कहा- वित्तीय दिवालियापन का नुस्खा

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं गैंगस्टरों और बलात्कारियों के बाल काट देता और बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता ताकि जनता देख सके कि बलात्कारी कौन है. इसे देखकर रेपिस्ट भूल जाएंगे कि रेप कैसे किया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा

देश के कुछ राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना के लिए जोर दिए जाने को लेकर योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह कदम बेतुका है और वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा है.

बीजेपी का हल्ला बोल

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय और किसानों ने नगरपालिका मास्टर प्लान और टीआरएस सरकार के खिलाफ कामारेड्डी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कामारेड्डी एसपी बी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा है कि यहां होने वाले अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बांदी संजय को गिरफ्तार किया गया था, हम उन्हें जिले से बाहर भेजेंगे.

खिलौनों की दुकानों पर छापेमारी

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों और मॉल में खिलौनों की दुकानों पर छापेमारी की है. घटिया खिलौनों की जांच के लिए इस महीने छापेमारी जारी रहेगी.

सातवें आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी

दिल्ली के कंझावला मौत मामले में सातवें आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. सातवें आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

2022-23 में जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान

2022-23 में स्थिर कीमतों पर वास्तविक जीडीपी 157.60 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है, जबकि 2021-22 के लिए अनंतिम अनुमान 147.36 लाख करोड़ रुपये था. यानी 2022-23 में वास्तविक जीडीपी में वृद्धि 7 फीसदी अनुमानित है. जबकि 2021-22 में यह 8.7 फीसदी था.

टीएमसी ने जारी की पलही सूची

मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं, चुनाव को लेकर बीजेपी ने बी कमर कसी हुई है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेता लगातार मेघायर का दौरा कर रहे है.

सोनिया की हालत में सुधार

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत अभी स्थिर है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में वो एक वायरल श्वसन संक्रमण के लिए भर्ती है. शुक्रवार को अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.

हथियारों और गोला-बारूद के साथ 3 गिरफ़्तार

असम में पुलिस और CRPF के संयुक्त अभियान में 3 लोगों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ़्तार किया गया है. इनकी पहचान फजल अली, बबली हुसैन और अनुवर हुसैन के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल, 8 राउंड कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं.

SC ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने के संबंध में लंबित सभी याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित किया

उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने के संबंध में विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित सभी याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित किया.

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले हंगामा, आपस में भिड़े आप-बीजेपी के पार्षद

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले हंगामा शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनोनीत सदस्यों की शपथ को लेकर पीठासीन अधिकारी के फैसला पर हंगामा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भीड़ गए.

भारत सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन तैनात करेगा

संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने ट्वीट किया, "भारत अबेई में संयुक्त राष्ट्र मिशन में हमारी बटालियन के हिस्से के रूप में शांति सैनिकों की पूरी महिला टुकड़ी तैनात कर रहा है. यह हाल के वर्षों में महिला शांति सैनिकों की अकेली सबसे बड़ी तैनाती है. टीम को शुभकामनाएं."

दिल्ली के मंडोली जेल में मोबाइल फोन बरामद, पांच अधिकारी निलंबित

दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने दो उपाधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेल अधिकारियों के अनुसार, मंडोली जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सन्नी चंद्रा, प्रमुख वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया.

कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा के सनौली पानीपत रोड से शुरू

कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा के सनौली पानीपत रोड से शुरू हुई.

भारतीय तट रक्षक अमृत महोत्सव पर सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य का आयोजन

भारतीय तट रक्षक अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (पराक्रम दिवस) की 125वीं जयंती मनाने के लिए 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य का आयोजन कर रहे हैं. यह जानकारी भारतीय तट रक्षक की ओर से दी गयी है.

कंझावला मौत मामले में छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने किया  गिरफ्तार

कंझावला मौत मामले में छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिस कार के नीचे मृतक महिला को घसीटा गया था वह कार आशुतोष की ही थी.

'बलात्कारियों के बाल काटकर बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता', उदयपुर में बोले गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं गैंगस्टरों और बलात्कारियों के बाल काट देता और बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता ताकि जनता देख सके कि बलात्कारी कौन है. इसे देखकर रेपिस्ट भूल जाएंगे कि रेप कैसे किया जाता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें