लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बंबई उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन सुनवाई टाली
मुंबई में बीती रात और सुबह भारी बारिश होने की वजह से बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विभिन्न मामलों की ऑनलाइन सुनवाई टाल दी.
अमेरिका में भारतीय मूल की अनुसंधानकर्ता की हत्या
अमेरिका में भारतीय मूल की एक अनुसंधानकर्ता की हत्या कर दी गई.। घटना के वक्त वह जॉगिंग कर रही थीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कुल 829 उम्मीदवारों का चयन
कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है.
अभिनेता सुशांत सिंह मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की सिफारिश की
अभिनेता सुशांत सिंह मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की सिफारिश की है.
भूमि पूजन से पहले कमलनाथ ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर
भूमि पूजन से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. वे भगवा चोले में नजर आ रहे हैं.
देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हुई
पिछले 24 घंटों में भारत में 52,050 पॉजिटिव मामले और 803 मौतें दर्ज की गईं. भारत में 5,86,298 एक्टिव मामलों के साथ कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18,55,746 हुई जिसमें 12,30,510 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित और 38,938 मौतें शामिल हैं.
अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अयोध्या में कल(5 अगस्त) होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
भगवान राम की आरती
अयोध्या के मणिराम दास छावनी में भगवान राम की आरती की गई.
Tweet
छोटे हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन
पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में अहम सुनवाई
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इसमें जनहित याचिका पर सुनवाई होगी कि क्या केस को सीबीआई को सौंपा जाए.
संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को निमंत्रण
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा कि निमंत्रण सूची भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ''निजी तौर पर चर्चा'' करके तैयार की गई है.
गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत
राम की नगरी अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयार हो चुकी है. अयोध्या में जहां रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं, वहीं सीएम योगी खुद तैयारियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. गौरी गणेश के पूजन के साथ ही अनुष्ठान की शुरुआत भी हो चुकी है.
अवमानना के मामले की SC में आज से सुनवाई
प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना के मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई होनी है.
370 हटने के एक साल पूरा होने से ठीक पहले श्रीनगर में लगा कर्फ्यू
370 हटने के एक साल पूरा होने से ठीक पहले श्रीनगर में कर्फ्यू लगाया गया है. श्रीनगर जिले में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू चार और पांच अगस्त को भी जारी रहेगा.
हांगकांग में नया कानून मानवाधिकारों का हनन
अमेरिकी विदेश मंत्री ने हांगकांग में नया कानून लागू करने को मानवाधिकारों का हनन बताया है.
जामिया हिंसा मामले की दिल्ली HC में सुनवाई आज
जामिया हिंसा मामले की दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
Ram mandir bhumi pujan date, time, muhurt LIVE Updates: अयोध्या में एसपीजी ने थामी कमान, पीएम मोदी के आगमन को लेकर खुफिया एजेंसियां यूपी में सक्रिय
भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम पड़ाव पर
अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 5 अगस्त को होने वाले मंदिर के भूमि पूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम पडाव पर है. पीएम की सुरक्षा को लेकर भी कड़ी तैयारी की गई है.
भारत की चीन को दो टूक, क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं
भारतीय सेना ने चीनी सेना को पांचवें दौर की सैन्य वार्ता में यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वह देश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं होगी. पैंगोंग सो तथा पूर्वी लद्दाख में विवाद के कुछ अन्य स्थानों से सैनिकों की वापसी जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए.
Posted By : Amitabh Kumar