14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:35 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भाजपा के इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती ने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

Advertisement

BJP leader Irna Kadadi and Ashok Gasti filed nomination for Rajya Sabha election from Karnataka : भाजपा के इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती ने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन दाखिल किया . चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के कार्यालय में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किये. इस दौरान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे .

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेंगलुरु : भाजपा के इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती ने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को नामांकन दाखिल किया . चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विधानसभा सचिव एम के विशालाक्षी के कार्यालय में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किये. इस दौरान मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे .

नामांकन के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह भाजपा में ही संभव है कि जमीनी स्तर के नेता को इतनी पहचान मिलती है. नामांकन के पहले कटील ने यहां पार्टी मुख्यालय में दोनों उम्मीदवारों को ‘बी-फॉर्म’ दिए . ‘बी-फॉर्म’ एक प्रमाण की तरह होता है कि संबंधित उम्मीदवार को किस राजनीतिक दल ने उतारा है . भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी की प्रदेश इकाई की सिफारिश को नजरअंदाज कर सोमवार को इरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया.

प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने शनिवार को संभावित उम्मीदवार के तौर पर वरिष्ठ विधायक उमेश कट्टी के भाई रमेश कट्टी, निवर्तमान सदस्य प्रभाकर कोरे और प्रकाश शेट्टी के नामों की सिफारिश आलाकमान से की थी. बहरहाल, दोनों उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किए जाने के पहले येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने नामों को अंतिम रूप देने के पहले उनसे चर्चा की थी .

उन्होंने कहा, ‘‘(प्रदेश की) कोर कमेटी से हमने कुछ नाम दिए थे लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझसे बात की और कहा कि पार्टी के आम कार्यकर्ता को टिकट देने का फैसला किया गया है. हमने इस पर चर्चा की और इस पर बात करने के बाद दो नामों को अंतिम रूप दिया गया . ” कडाडी लिंगायत समुदाय से हैं . वह पार्टी के बेलगावी खंड के प्रभारी हैं . गस्ती सविता समाज (नाई समाज) से आते हैं . वह बेल्लारी खंड के लिए पार्टी के प्रभारी हैं . दोनों की पृष्ठभूमि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से है और दशकों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. भाजपा के भीतर कुछ नेता आलाकमान के इस फैसले को इस संकेत के तौर पर देखते हैं कि पार्टी और विचारधारा के प्रति वफादारी मायने रखती है और राज्य नेतृत्व को भी एक संदेश दिया गया है .

Also Read: देश के सभी इलाकों में कोरोना नहीं है अपने चरम पर, मृत्यु दर को पांच प्रतिशत से कम पर रोकना जरूरी

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा. कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आगामी 25 जून को ये सीटें रिक्त हो रही हैं. भाजपा के पास विधानसभा में (अध्यक्ष सहित) 117 विधायक हैं . ऐसे में दो सीटें पार्टी को आसानी से मिल जाएंगी. यह उम्मीद भी है कि इस चुनाव के बाद भाजपा राज्यसभा में भी बहुमत में आ जाये.

Posted By : Rajneesh Anand

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें