21.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:15 pm
21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ढाका में इस्कॉन राधाकांत मंदिर हमले पर बोलीं चिकित्सा प्रभारी रसमणि केशवदास, हमें अभी तक मिल रही धमकी

Advertisement

बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित इस्कॉन राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. इस्कॉन राधाकांत मंदिर हमले पर चिकित्सा प्रभारी रसमणि केशवदास ने आज कहा कि हमें मंदिर छोड़ने की धमकी मिली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhaka Iskcon Radhakanta Temple Vandalised News बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित इस्कॉन राधाकांत मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है. इस्कॉन राधाकांत मंदिर हमले पर चिकित्सा प्रभारी रसमणि केशवदास ने आज कहा कि हमें मंदिर छोड़ने की धमकी मिली है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रसमणि केशवदास ने बताया कि बीती रात 500-600 लोगों ने मंदिर पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पुलिस उनको समर्थन कर रही है. वो हमारी बात नहीं सुन रही. हमने केस दर्ज कराया, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

- Advertisement -

अभी तक धमकी मिल रही धमकी

चिकित्सा प्रभारी रसमणि केशवदास ने साथ ही बताया कि हमें अभी तक धमकी मिल रही है. उन्होंने कहा कि पहले हमें पुलिस संरक्षण अच्छा नहीं मिला था. बाद में उच्चतर प्राधिकारी को बोला गया, तब हमें अभी थोड़ा पुलिस संरक्षण मिला है. अब 10 पुलिसकर्मी यहां लगातार रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि अभी उनकी हालत थोड़ी बेहतर है. गुंडे अब भी हमें धमकी दे रहे हैं कि अगर कोई हमसे मिला, तो जान से मार देंगे. रसमनी केशवदास ने कहा कि हाजी शफीउल्लाह नाम का एक आदमी सालों से हमें मंदिर छोड़ने की धमकी दे रहा था. उसने हमें पैसे भी ऑफर किए थे. उनके एक आदमी इशराफ सूफी ने हमें जान से मारने की धमकी दी थी.


2015 में भी घटी थी ऐसी ही घटना

वहीं, इस्कॉन मंदिर की घटना पर कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने 10-12 पुलिसकर्मियों को मंदिर परिसरों में भेजा है. लेकिन हम कह रहे हैं कि कब तक पुलिस को रखकर हम पूजा करेंगे. ये पहली बार नहीं हुआ है 2015 में भी ऐसी ही घटना घटी थी जो भी हो रहा है बेहद गलत है.

हमलावरों ने मंदिर में काफी तोड़फोड़ की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर पर हमला शाम करीब सात बजे हुआ. हमले के दौरान भीड़ मंदिर में रखी कई कीमती वस्तुएं लूटकर चली गई। हमलावरों ने मंदिर में काफी तोड़फोड़ की है। मंदिर की दीवारें टूट गई हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि मंदिर में काफी तोड़फोड़ की गई है. घटनास्थल पर अभी भी तनाव है. सौहार्द बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल बांग्लादेश के कोमिला शहर में नानूर दिघी झील के पास दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर कुरान को अपवित्र किए जाने की खबर फैल गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़कने से कम से कम तीन लोग मारे गए थे. इससे पहले ढाका के टीपू सुल्तान रोड और चटगांव के कोतवाली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें