Bandra Terminus Stampede : मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें नौ लोग घायल हो गए. इसका वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. वीडियो को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है जिसमें नजर आ रहा है कि लोग घायलावस्था में जमीन पर लेटे हुए हैं. एक शख्स बैठकर कराह रहा है और उसकी कमीज फटी हुई है. वहीं दूसरा शख्स जमीन पर लेटा हुआ है जिसकी पैंट फटी हुई है.
Read Also : Bandra Terminus: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
बांद्रा रेलवे स्टेशन भगदड़ में ये हुए घायल
घायलों की पहचान 40 वर्षीय शबीर अब्दुल रहमान, 28 वर्षीय परमेश्वर सुखदर गुप्ता , 30 वर्षीय रवींद्र हरिहर चूमा , 29 वर्षीय रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, 27 वर्षीय संजय तिलकराम कांगे , 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेंद्र यादव , 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख , 19 वर्षीय इंद्रजीत सहानी और 18 वर्षीय नूर मोहम्मद शेख के रूप में हुई है.
![Bandra Terminus Stampede : रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, घायल को चादर में लपेटकर दौड़े लोग, भयावह वीडियो आया सामने 1 27101 Pti10 27 2024 000014B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/27101-pti10_27_2024_000014b-792x1024.jpg)