मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. इस जीत का असर संसद सत्र में भी देखने को मिला. तीनों राज्यों में जीत से उत्साहित पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. प्रधानमंत्री के सदन में आने के बाद बीजेपी के सदस्य और सरकार के कुछ मंत्री अपने स्थान पर खड़े होते दिखाई दिए और ‘बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार’ तथा ‘एक गारंटी, मोदी की गारंटी’ जैसे नारे लगाते नजर आए. बीजेपी सदस्यों ने नारेबाजी करने के साथ ही तालियां भी बजाईं. बीजेपी सदस्यों की नारेबाजी के समय सदन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी लोकसभा में उपस्थित थे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिला है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की.
क्या कहा पीएम मोदी ने
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे ‘बहुत ही उत्साहवर्धक’ रहे हैं. देश ने नकारात्मकता को नकारने का काम किया है. साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यदि विपक्षी दल ‘विरोध के लिए विरोध’ का तरीका छोड़ दें और देश हित में सकारात्मक चीजों में साथ दें तो देश के मन में उनके प्रति आज जो नफरत है, हो सकता है वह मोहब्बत में बदल जाए.
![‘बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार’, तीन राज्यों में जीत के बाद लोकसभा में लगे नारे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/c8f2d358-dbba-4b86-896f-a81bf5239607/04121_pti12_04_2023_000060a.jpg)
-छत्तीसगढ़ में जनता से किए गए वादे, महादेव सट्टेबाजी ऐप मुद्दा और हिंदुत्व कार्ड उन प्रमुख कारकों में से हैं, जिन्होंने बीजेपी को पांच साल बाद सत्ता तक पहुंचाया है. आपको बता दें कि 2000 में राज्य के गठन के बाद पहली बार है जब बीजेपी ने यहां ने 50 सीटों का आंकड़ा पार किया है.
Also Read: झारखंड: राजस्थान, MP व छत्तीसगढ़ में BJP की जीत पर विजय जुलूस, मोदी की गारंटी पर क्या बोले अर्जुन मुंडा?![‘बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार’, तीन राज्यों में जीत के बाद लोकसभा में लगे नारे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0e4b45a8-d296-462a-bcfa-5d1f1088d99b/04121_pti12_04_2023_000057a.jpg)
-मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगभग 48.55 प्रतिशत वोट मिले जो कांग्रेस की तुलना में आठ प्रतिशत ज्यादा है. इस बढ़त की बदौलत बीजेपी ने न केवल 163 सीट पर जीत दर्ज की है बल्कि प्रदेश की द्वि-ध्रुवीय राजनीति में अपनी स्थिति भी पहले से मजबूत कर ली है.
Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव: नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज मंत्रिमंडल के कई मंत्री हारे, जानें उनके नाम-राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद जो आंकड़े आए हैं उसके अनुसार, बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी (भाआपा) को तीन व बहुजन समाज पार्टी (बसपा)को दो सीटें मिली हैं.