Assembly Election Results 2024:अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 में से बीजेपी ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 4 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. वोटों की काउंटिंग अभी भी जारी है.
इधर, सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने विधानसभा चुनाव में 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत दर्ज कर धमाल मचा दिया है. इसके साथ ही एसकेएम ने सत्ता बरकरार रखी है. सीएम तमांग ने रहेनोक विधानसभा सीट से एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल को 7,044 मत से हरा दिया है.
![Assembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार, सिक्किम में Skm का धमाल 1 02061 Pti06 02 2024 000022A 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/02061-pti06_02_2024_000022a-1-1024x600.jpg)
बोरदुरिया-बोगापानी सीट से बीजेपी उम्मीदवार की हुई जीत
बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के दौरान बोरदुरिया-बोगापानी और चंगलंग दक्षिण सीट पर जीत हासिल कर ली. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि बीजेपी के वांगलिंग लोवांगडोंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जोवांग होसाई को 1,452 मत के अंतर से हराकर बोरदुरिया-बोगापानी सीट जीत ली. वहीं प्रदेश के खोन्सा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वांगलाम साविन विजयी हुए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं बीजेपी उम्मीदवार कामरंग तेसिया को 2,216 मतों के अंतर से हराया.
![Assembly Election Results 2024: अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार, सिक्किम में Skm का धमाल 2 02061 Pti06 02 2024 000030B 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/02061-pti06_02_2024_000030b-1-1024x585.jpg)
एसकेएम उम्मीदवार समदुप लेप्चा ने लाचेन मंगन सीट जीती
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के समदुप लेप्चा ने रविवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के हिशे लाचुंगपा को 851 मतों से हराकर लाचेन मंगन विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. लेप्चा को 3,929 जबकि हिशे को 3,078 वोट मिले.
Read Also : Exit Poll: एग्जिट पोल में NDA को प्रचंड बहुमत, झारखंड में BJP को नुकसान, बिहार में ‘बहार’, देखें एग्जिट पोल के आंकड़े
पूर्व मुख्यमंत्री हारे, वर्तमान मुख्यमंत्री जीते
सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और एसडीएफ सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग पोकलोक विधानसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार भोजराज राय से 3,063 मत से हार चुके हैं. वहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीमो पी एस तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को 7,044 मत से हराकर विधानसभा सीट जीत ली है.