16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:23 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Assembly Elections 2022: तृणमूल ने गोवा में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की, सांसद को भी दिया टिकट

Advertisement

Assembly Elections 2022 : ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेंगी. ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. ऐसा सपा नेता किरणमय नंदा का कहना है. पंजाब में छापामारी पर राजनीति तेज हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

पंजाब कांग्रेस के चार नेताओं ने की मंत्री को पार्टी से निकालने की मांग

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के चार नेताओं ने सोनिया गांधी पत्र लिखकर आग्रह किया कि राज्य सरकार के मंत्री राणा गुरजीत सिंह को कांग्रेस से बाहर किया जाये. वह विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को ‘कमजोर’ कर रहे हैं. कांग्रेस ने गुरजीत को कपूरथला विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. गुरजीत के पुत्र राणा इंदर प्रताप सिंह ने कपूरथला जिले की सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

तृणमूल ने गोवा में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

तृणमूल कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. राज्यसभा सदस्य लुईजिन्हो फलेरियो को फतोर्दा विधानसभा सीट से टिकट की गयी है. यहां से फिलहाल गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई विधायक हैं. जीएफपी के पूर्व नेताओं किरन कंदोल्कर और जगदीश भोबे राज्य के अल्दोना और संत आंद्रे सीटों से चुनाव लड़ेंगे. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ बेनौलिम और उनकी बेटी वलांका को नवेलिम सीटों से टिकट दी गयी है.

मोदी को घेरने के लिए चुनावी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने किसानों की ‘बदहाली’, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी, महंगाई और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति प्रमुख मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए बुधवार से चुनावी राज्यों में संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा के अनुसार, इस कड़ी में सबसे पहले बुधवार को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में किसानों से जुड़े विषयों पर मीडिया से बात करेंगे.

उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ की शराब व मादक पदार्थ जब्त

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के अनुपालन के तहत करीब 22 करोड़ रुपये मूल्य की शराब तथा अन्य मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत प्रदेश में अब तक 8.27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 3,63,788 लीटर शराब जब्त की गयी है. 13.68 करोड़ से अधिक मूल्य का 4820 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है.

पंजाब के 2 डीसी, 8 एसएसपी का तबादला

पंजाब में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के दो डिप्टी कमिश्नकर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं 8 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) का तबादला कर दिया है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है.

ममता बनर्जी 8 फरवरी को यूपी का दौरा करेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 8 फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी. टीएमसी सुप्रीमो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात भी करेंगी. सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि टीएमसी यूपी में चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं है. उन्होंने बताया कि लखनऊ और वाराणसी में ममता बनर्जी की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

उत्तराखंड के डीजीपी ने पड़ोसी राज्यों के साथ की बैठक

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने समावर्ती राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ की बैठक. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की 9 उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. पार्टी की ओर से जारी सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व मंत्री माइकल लोबो का है, जो हाल ही में राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें कालंग्यूट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. गोवा में कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी सूची है.

योगी आदित्यनाथ के दिन लद गये- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भूपेश बघेल ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने सच की लड़ाई लड़ी. हम सबने उन्हीं से राजनीति सीखी है. परिणाम चौंकाने वाले आयेंगे. योगी आदित्यनाथ के दिन अब लद गये.

बेटे मयंक के लिए सांसद की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं रीता बहुगुणा जोशी

बेटे मयंक को विधानसभा का टिकट दिलाने के लिए सांसद की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हो गयीं हैं भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी. रीता चाहती हैं कि उनके बेटे को लखनऊ कैंट से टिकट दिया जाये. उन्होंने कहा है कि उनका बेटा 2009 से क्षेत्र में काम कर रहा है. अगर भाजपा उसको टिकट देने के बदले उनसे (रीता से) लोकसभा से इस्तीफा देने के लिए कहेगी, तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं.

आप के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने नौकरी देने और शांति कायम करने का दिया भरोसा

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद भगवंत सिंह मान ने बेरोजगारों को नौकरी देने और सूबे में शांति कायम करने का भरोसा दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है. आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है और मैं डबल हौसले से काम करूंगा.

भगवंत मान होंगे पंजाब में आप के सीएम पद के उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बात को लेकर ऐलान किया है.

गोवा चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, सीएम कंडीडेट पर फैसला थोड़ी देर में

आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान थोड़ी देर में होने की उम्मीद है.

सोनू सूद ने सीएम के चेहरे पर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अभिनेता का वीडियो

कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता सोनू सूद यह कहते नजर आते हैं कि खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति के बजाय वह व्यक्ति 'असली मुख्यमंत्री' होता है, जो इस पद के लायक होता है. कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 36 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसके अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है. बताते चलें क्थ् सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं और वह मोंगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पंजाब में अब 14 की बजाए 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. वीडियो में सूद यह कहते नजर आते हैं कि असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए. उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं.

पंजाब में विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैनात होंगी सीएपीएफ की 1,050 कंपनियां

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि राज्य ने निर्वाचन आयोग से 20 फरवरी को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1,050 कंपनी तैनात करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सीएपीएफ की 50 कंपनी पहले ही तैनात की जा चुकी हैं. लाइसेंसी हथियार जमा करने के संबंध में राजू ने कहा कि राज्य में कुल 3.9 लाख लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 3.3 लाख से ज्यादा जमा हो चुके हैं. चुनाव से पहले की गई जब्ती के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रवर्तन टीम ने 16 जनवरी तक 42.94 करोड़ रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है. अधिकारी ने कहा कि निगरानी दलों ने 1.54 करोड़ रुपये कीमत की 5.44 लाख लीटर शराब के अलावा 40.82 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद किए हैं.

पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार की आज घोषणा करेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. आप के एक नेता ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने से जुड़े पार्टी के अभियान के तहत 22 लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम बताने की अपील की थी. इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था. केजरीवाल ने तब कहा था कि वह आप सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे, लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया.

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत को लेकर असमंजस में कांग्रेस

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के संदर्भ में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. हालांकि, पार्टी नेताओं के बीच इस विषय पर बातचीत का दौर निरंतर चल रहा है. पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस पक्ष में नहीं हैं कि हरक सिंह रावत को उनकी शर्तों के आधार पर पार्टी में लिया जाए. हरक सिंह रावत को रविवार को उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बर्खास्त करने के साथ ही भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से इतर हरक सिंह रावत के मुद्दे पर लंबी मंत्रणा की और पूर्व मंत्री को पार्टी में वापस लेने से होने वाले नफे-नुकसान पर मंथन किया.

भाजपा विधायकों के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं को निशंक ने बताया अफवाह

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों के कांग्रेस में जाने की चर्चाओं को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ये चर्चाएं केवल अफवाहें हैं. कांग्रेस में जाने की संभावनाएं टटोलने संबंधी अटकलों के बीच हरक सिंह रावत को प्रदेश मंत्रिमंडल और भाजपा से रविवर को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद प्रदेश में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ, हरिद्वार के रुड़की से विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भाजपा छोडकर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. बहरहाल, हरिद्वार से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में चल रही इन चर्चाओं को गलत बताया.

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य भाजपा में शामिल, कांग्रेस ने किया निष्कासित

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक सरिता आर्य सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस ने आर्य को सभी पदों से हटाते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. नैनीताल की पूर्व विधायक आर्य ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गईं. भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी में आर्य का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हमेशा गरीबों, शोषितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रही हैं, जबकि मातृशक्ति के लिए भी प्रदेश में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.

मणिपुर में रतन कुमार सिंह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले के रतन कुमार सिंह को सोमवार को इसका कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रतन कुमार की मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिन में मंजूरी दी. रतन कुमार ने यहां कांग्रेस भवन में कहा कि उन्होंने रविवार को एमपीसीसी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन पार्टी से नहीं. साठ सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी-मार्च में होना है.

गोवा में सीट बंटवारे को लेकर राकांपा-शिवसेना में आज होगी बातचीत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना नेता गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन पर मंगलवार को चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार के दोनों सहयोगी दल गोवा में गठबंधन में चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सीटों के बंटवारे से इनकार कर दिया है. राकांपा प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना के साथ अंतिम बातचीत से निकले परिणाम की घोषणा उनके वरिष्ठ पार्टी सहयोगी प्रफुल्ल पटेल करेंगे. मलिक ने बताया कि राकांपा ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और मणिपुर में कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनावों के लिए गठजोड़ किया है.

गोवा में टीएमसी को बाहरी बताकर कांग्रेस में वापसी करेंगे लॉरेंको

कई सप्ताह पहले कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने और तृणमूल से भी बिना कारण बताए रविवार को नाता तोड़ने वाले गोवा में कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एलिक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंको ने संकेत दिया कि वह अपनी मूल पार्टी में वापस आ रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से भी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को लेकर की गई गलती पर माफी मांगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें