12.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 05:26 am
12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

NIA के रडार पर दहशतगर्दी की ट्रेनिंग वाला अल-कायदा का आदमी, असमी युवकों को पाकिस्तान भेजने का आरोप

Advertisement

असम के कछार जिले के थेल्टिकर गांव का निवासी और फिलहाल बेंगलुरु के तिलकनगर इलाके में रहने वाला अख्तर हुसैन लश्कर सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आतंकी बनाने, भारत के खिलाफ देशद्रोह में लिप्त होने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में शामिल होने से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नई दिल्ली : असम में युवकों को दहशतगर्दी का प्रशिक्षण देने वाला अल-कायदा से जुड़ा हुआ अख्तर हुसैन लश्कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के रडार पर है. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, असम के निवासी अख्तर हुसैन लश्कर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा के साथ संबंध होने की जांच चल रही है. उस पर युवकों को कट्टरपंथी बनाने के साथ-साथ उन्हें कश्मीर और अफगानिस्तान खुरासान प्रांत में भेजने की साजिश रचने का आरोप है. इन युवकों को अफगानिस्तान में आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है. एएनआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) में इस बात का खुलासा किया गया है कि अख्तर हुसैन लश्कर ने युवाओं को धर्म के नाम पर युद्ध छेड़ने के लिए भी उकसाया था.

सोशल मीडिया के जरिए युवकों को भड़काता है अख्तर

रिपोर्ट के अनुसार, असम के कछार जिले के थेल्टिकर गांव का निवासी और फिलहाल बेंगलुरु के तिलकनगर इलाके में रहने वाला अख्तर हुसैन लश्कर सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को आतंकी बनाने, भारत के खिलाफ देशद्रोह में लिप्त होने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में शामिल होने से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाया गया. वह सोशल मीडिया के जरिए युवकों को भड़काता है कि भारतीय सेना कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है.

अख्तर हुसैन लश्कर अल-कायदा से संबंध

एनआईए की ओर से दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि इन अख्तर हुसैन लश्कर ने कट्टरपंथी युवकों को कश्मीर और अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में आतंकवादी प्रशिक्षण और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भेजने की साजिश रची थी. आरोप यह भी है कि लश्कर के पूरे भारत भर में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अल-कायदा और अन्य संस्थाओं और विदेशों से आकाओं के साथ संबंध थे.

30 अगस्त को एनआईए ने दर्ज कराई प्राथमिकी

रिपोर्ट में कहा गया है कि एनआईए की ओर से 30 अगस्त को अख्तर हुसैन लश्कर और अब्दुल अलीम मंडल उर्फ एमडी जुबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जो कुलतली, गोदाबार, तंगराबीची, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं. फिलहाल अब्दुल अलीम तमिलनाडु में रहता है. इन दोनों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 10, 13, 15, 16, 18 और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी 24 जुलाई को बेंगलुरु पुलिस द्वारा पहले दर्ज किए गए एक मामले पर आधारित है.

बेंगलुरु पुलिस को 24 जुलाई को मिली अख्तर के खिलाफ सूचना

रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस को 24 जुलाई को अख्तर हुसैन लश्कर के खिलाफ सूचना मिली थी कि उसने ‘द ईगल ऑफ कोहरासन’ और ‘हिंडर-ईगल’ नाम से टेलीग्राम समूह बनाए हैं और युवाओं को कट्टरपंथी बनाया है. बाद में जांचकर्ताओं ने पाया कि आरोपियों ने युवाओं को कट्टरपंथी युवकों के आतंकवादी प्रशिक्षण से गुजरने के लिए कश्मीर और अफगानिस्तान के खुरासान प्रांत में भेजने की साजिश रची और उन्हें धर्म के नाम पर युद्ध छेड़ने के लिए उकसाया.

सऊदी और अफगानिस्तान के आतंकी संस्थानों से जुड़े हैं तार

एफआईआर में इस बात का जिक्र किया गया है कि जांचकर्ता ने यह भी पाया कि अख्तर हुसैन लश्कर ने भारत में विघटनकारी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की थी. आतंकवादी गतिविधियों के लिए सऊदी अरब और अफगानिस्तान की संस्थाओं और संचालकों के साथ उसके संबंध हैं. लश्कर युवाओं युवाओं को भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए यह कहकर उकसाता था कि भारतीय सेना कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है. इस तरह उन्होंने युवाओं को भारत के खिलाफ देशद्रोह में लिप्त होने और भारत की संप्रभुता को प्रभावित करने के लिए उकसाया और भारत में सांप्रदायिक हिंसा पैदा करने की साजिश रची.

Also Read: बांग्लादेश से अल-कायदा के सहयोगी असम में फैला रहे कट्टरता, डीजीपी ने कहा- सफल नहीं होने देंगे साजिश
कश्मीर जाने की योजना बना रहा था अख्तर

एनआईए द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अख्तर हुसैन लश्कर बेंगलुरु से कश्मीर जाने की योजना बना रहा था और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा से था. एनआईए ने गृह मंत्रालय से जारी एक आदेश के बाद मामला फिर से दर्ज किया और आतंकवाद विरोधी एजेंसी की बेंगलुरु शाखा द्वारा जांच की जा रही है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें