19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:26 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अमृतपाल सिंह आखिर कहां है? हाथ में बैग और मोबाइल पर बात करता दिखा भगोड़ा

Advertisement

Amirtpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के कुछ नए सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो में भगौड़ा अमृतपाल सिंह हाथ में बैग और मोबाइल पर बात करता दिख रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Amirtpal Singh Arrest Operation: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. कट्टरपंथी सिख उपदेशक को पकड़ने के लिए दिल्ली और पंजाब पुलिस की टीमों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को आशंका है कि उसने दिल्ली में प्रवेश किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के कुछ नए सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक वीडियो में भगौड़ा अमृतपाल सिंह हाथ में बैग और मोबाइल पर बात करता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ये वीडियो पंजाब के पटियाला के हो सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि हरियाणा शाहबाद के लिए अमृतपाल पटियाला से भागा होगा.

- Advertisement -

आखिर कहां है अमृतपाल सिंह

इन सबके बीच, सवाल उठ रहे है कि भगोड़ा अमृतपाल सिंह आखिर कहां है? पुलिस की पकड़ में अब तक वह क्यों नहीं आ सका? क्या वह नेपाल या किसी और देश भाग गया है? पंजाब पुलिस के सामने इस तरह के कई सवाल लगातार उठाए जा रहा हैं. अमृतपाल कभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नजर आता है तो कभी वह बाइक पर बैठा दिखाई देता है. वारिस पंजाब दे के प्रमुख की लोकेशन को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस तरह के इनपुट भी मिल रहे हैं कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. इसी के मद्देनजर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर से लेकर नेपाल बॉर्डर तक पर अलर्ट जारी किया गया है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस सक्रिय

संभावना जताई जा रही है कि पंजाब से निकलकर अमृतपाल सिंह दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हो सकता है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाकों और सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है. दिल्ली स्थित आईएसबीटी बस टर्मिनल पर उसके देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस राष्ट्रीय राजधानी और उसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही है. खुफिया इनपुट के आधार पर कहा जा रहा है कि वह एक साधु के रूप में छिपा हो सकता है. आशंका है कि अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत सिंह भी होगा. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के बस के अलावा किसी अन्य वाहन से दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने पर संदेह जताया. इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और अमृतपाल की गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश कर रही है. इसके मद्देनजर, एहतियात के तौर पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

आखिरी लोकेशन कुरुक्षेत्र में मिली

हरियाणा पुलिस ने कहा कि कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह का अंतिम लोकेशन कुरुक्षेत्र जिले में मिला है. जिसके बाद राज्यभर में चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि, अमृतपाल व उसके सहयोगी पपलप्रीत सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. उन्हें 19 मार्च को कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में एक महिला ने कथित तौर पर अपने घर में शरण दी थी.

शाहाबाद से कहां गया अमृतपाल?

पंजाब पुलिस के वरीय अधिकारी के कहा, जैसे ही हमें जानकारी मिली कि वह पंजाब से बाहर भाग गया है, हमने तुरंत अन्य राज्यों को सतर्क कर दिया. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ममता सिंह ने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अमृतपाल शाहाबाद से कहां गया. उन्होंने फोन पर न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि अभी तक कोई अन्य जानकारी नहीं है. हालांकि, हम चौकस हैं और नजर रख रहे हैं. अमृतपाल और उसके सहयोगी को कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर पर कथित तौर पर शरण देने वाली महिला बलजीत कौर को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. पंजाब पुलिस बलजीत कौर से पूछताछ कर रही है. एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें अमृतपाल को हरियाणा के शाहाबाद में देखा गया. वह कमीज और पतलून में था. उसके पास एक छाता भी था. हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बाद में एक अन्य फुटेज भी सामने आया जो 20 मार्च का है. इसमें छाता के साथ अमृतपाल को शाहाबाद बस स्टैंड के सामने एक सड़क पर देखा जा सकता है.

नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस की ओर से नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पीसी मीना ने शनिवार को बताया कि खालिस्तान समर्थक को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो चुका है. इसके अंतर्गत पीलीभीत-नेपाल बार्डर पीलीभीत जिले में नेपाल सीमा से लगे हजारा और माधोटांडा थाना क्षेत्र में पर 24 घंटे गहन निगरानी कराई जा रही है. बॉर्डर क्षेत्र में शुक्रवार से वाहनों की सघन चेकिंग शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस कप्तानों को सतर्कता व चेकिंग के निर्देश दिए हैं. रामपुर जिला में बिलासपुर और पीलीभीत में पूरनपुर थाना क्षेत्र में अमृतपाल समर्थक चिह्नित कर सूची बनाई जा रही है. इन दिनों थाना क्षेत्रों पर विशेष निगरानी शुरू हो गई है. नेपाल सीमा खुली हुई है. आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, इसलिए आकस्मिक चेकिंग हर व्यक्ति की कराई जा रही है. खुफिया तंत्र समेत अन्य एजेंसी नेपाल बॉर्डर से लगे क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है.

हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी

अमृतपाल सिंह को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी है. संभावना जताई जा रही है कि वह कुरुक्षेत्र से हिमाचल की ओर भी भाग सकता है. दरअसल, कुरुक्षेत्र से पाओंटा साहिब की दूरी 110 किलोमीटर है. लाडवा और यमुनानगर के रास्ते एनएच-907 से यहां पहुंचने में करीब ढाई घंटे लगते हैं. वहीं, देहरादून से पाओंटा साहिब की दूरी सिर्फ 50 किलोमीटर है. अमृतपाल सिंह के देहरादून से पाओंटा साहिब का रुख करने की भी संभावना है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मद्देनजर राज्य हाई अलर्ट पर है. पंजाब से लगी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और कोई भी अवांछित तत्व राज्य में प्रवेश न करें, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

जम्मू में भी पुलिस एक्टिव

पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके में रणबीर सिंह पुरा से अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी से संबंधों के आरोप में दंपति को हिरासत में लिया है. जम्मू पुलिस ने शनिवार को एक संदेश में कहा, आरएस पुरा निवासी अमरीक सिंह और उसकी पत्नी सरबजीत कौर को हिरासत में लिया गया है. साथ ही दोनों को आगे कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया. दंपति को अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ संबंध होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें