![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/68809cda-6f53-4776-9e67-9170d70fd00c/324542134_5983819221683023_4984368684185673618_n.jpg)
आर्टिस्ट माधव कोहली ने दिल्ली में रहने वाले लोगों की प्रदूषण के साथ जो संघर्ष होने वाली है उससे रिलेटेड भविष्य की जो तस्वीर होगी उसे दिखाने की कोशिश की है.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/3df9957e-7b98-45e3-b73c-819af1471cac/324543364_479355991021074_7249480083365699560_n.jpg)
आर्टिस्ट ने दिखाया है कि कैसे हर कोई ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क पर निर्भर होगा और इसके बिना उनकी दिनचर्या शुरू नहीं होगी.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1d14e7fa-725e-498f-938a-6dfe5e1b7ee4/324547936_3290567001206808_5259728344593117162_n.jpg)
अपने डेली रूटीन के काम चाहे वह मार्केट से सब्जियां खरीदने का हो या स्कूल, कॉलेज जाने का बिना ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के संभव नहीं होगा.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b2d6b593-f77a-4fa7-ad6e-023c290dc83f/324561523_6160014477384754_8759413129916427377_n.jpg)
तस्वीरें डराने वाली हैं लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्तर कहीं न कहीं इन तस्वीरों से रिलेट करती हैं.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/ae67ea0b-e112-410d-87f4-2a1edc2c2a81/324695990_909912573693849_3663949554507627013_n.jpg)
माधव कोहली एक मल्टीडिसीप्लिनरी आर्टिस्ट हैं, जो वीडियो, फोटो, डिजिटल आर्ट के माध्यमों में काम कर रहे हैं, जो अक्सर ट्रेंडिंग और कॉन्सेप्ट बेस्ड सब्जेक्ट्स पर तस्वीरें बनाते हैं.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9343583b-618c-4c34-95f4-92c1253f0c0e/324716112_122808043811600_5638088433198141147_n.jpg)
आर्टिस्ट माधव कोहली ने कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन, बोस्टन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं और इन्होंने फिल्म और टेलीविजन में बीएससी की डिग्री ली है.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/91de521e-a21b-45cb-b6a2-3cd94085defc/325177180_152629824205206_89378055090936449_n.jpg)
आर्टिस्ट माधव कोहली के इंस्टाग्राम पर 21.4K फॉलोवर्स हैं. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर और वहां रह रहे लोगों के बीच भविष्य में होने वाले संघर्ष की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यूर्जस तस्वीरों की सराहना करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
![भविष्य में नई दिल्ली और प्रदूषण के साथ इसकी लड़ाई, आर्टिस्ट माधव कोहली ने तस्वीरों के जरिए कुछ यूं दिखाई 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b2317b58-04e8-4e96-9a82-346550f9d190/324386522_901156094221808_9104339078633388839_n.jpg)
आर्टिस्ट ने इन तस्वीरों के जरिए चेताया है कि अगर अभी भी नहीं संभले तो ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क के बिना लोग अपनी दिनचर्या शुरू नहीं कर पायेंगे.