श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बैंक को लूटने के लिए आतंकवादियों के प्रयासों को नाकाम कर दिया और शुक्रवार को एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. अनंतनाग में मेहंदी कदल के तहसील कार्यालय परिसर स्थित जम्मू और कश्मीर बैंक की एक शाखा में दो सशस्त्र पुरुषों ने दोपहर में प्रवेश किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक हुए इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल के दाहिने हाथ में गोली लग गयी. जबकि, एक अन्य हथियारबंद आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहा. हालांकि, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान शोपियां जिले के रेशिपोरा निवासी मुनीब अहमद मल्ला के रूप में की गयी है.