नयी दिल्ली : भारत के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही और महाराष्ट्र के विदर्भ और ओडिशा के बलांगीर में देश में सबसे ज्यादा तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
भारत के कई हिस्सों में बढ़ रही है गरमी
Advertisement

नयी दिल्ली : भारत के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही और महाराष्ट्र के विदर्भ और ओडिशा के बलांगीर में देश में सबसे ज्यादा तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में भी तापमान बढा और कुछ हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया […]

ऑडियो सुनें
राष्ट्रीय राजधानी में भी तापमान बढा और कुछ हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम वेधशाला में यह 40.6 डिग्री था जबकि लोदी रोड के वेधशाला में यह 39.8 डिग्री सेल्सियस था.
आर्द्रता का स्तर 22 से 71 प्रतिशत के बीच घटता बढता रहा. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री, अकोला में 43.6 डिग्री और वर्धा में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं नासिक जिले के मालेगांव में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. ओडिशा के कई हिस्से में लू जैसी स्थिति रही। बलांगीर 44.2 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म जगह रहा.
सोनेपुर में अधिकतम तापमान 43.2, हीराकुद में 42.9, भवानीपटना में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही। चुरु शहर में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 42 डिग्री जबकि कोटा में 41.6, बीकानेर में 41.2, बाडमेर में 41.4, जैसलमेर में 41, जोधपुर में 40.4 एवं जयपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 43.2 डिग्री रहा. राज्य की राजधानी लखनउ में यह 41.8, वाराणसी में 42.5, सुलतानपुर में 41.4, रायबरेली में 41 और झांसी में 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल एवं हिसार में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.2 एवं 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पंजाब के पटियाला में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया.
दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ में यह 36.6 डिग्री सेल्सियस था. श्रीनगर में तडके हुई बारिश से पारा गिरकर ‘सामान्य’ स्तर पर आ गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार श्रीनगर में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के इस हिस्से में सामान्य है.
वहीं जम्मू में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कल से मध्यम एवं ज्यादा उंचाई वाली पहाडियों पर कई जगहों पर बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उना में तलहटी वाले इलाकों में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. क्षेत्र में शुष्क एवं गर्म दिन रहा लेकिन आसमान में शाम को बादल छाए रहे और शिमला एवं उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई.
[quiz_generator]
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition