श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज मुठभेड शुरू हो गयी. पुलिस ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया. मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल के घायल होने की सूचना है.
Bandipora (J&K): 2 army personnel injured during encounter between forces & terrorists. Ops underway (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Nhj79x3OBU
— ANI (@ANI) February 14, 2017
उन्होंने कहा कि बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.