नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गंठबंधन फाइनल हो चुकी है. लेकिन इस गंठबंधन के पीछे प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी भूमिका मानी जा रही है और साथ ही उनकी राजनीति में इंट्री के तौर पर भी देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस और सपा […]
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गंठबंधन फाइनल हो चुकी है. लेकिन इस गंठबंधन के पीछे प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी भूमिका मानी जा रही है और साथ ही उनकी राजनीति में इंट्री के तौर पर भी देखा जा रहा है.
ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस और सपा के बीच गंठबंधन को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर पंच फंसा हुआ था. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के कारण कांग्रेस और सपा के बीच गंठबंधन फाइनल हो सकी.
पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी अब खुलकर गंठबंधन के पीछे प्रियंका गांधी को ही श्रेय देते दिख रहे हैं. अब तक तो प्रियंका गांधी की भूमिका को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और सोनिया गांधी की संसदीय क्षेत्र रायबरेली तक ही सिमित मानी जाती थी, लेकिन इस बार अखिलेश के साथ गंठबंधन को लेकर प्रियंका गांधी की भूमिका पर पार्टी के अंदर और बाहर खुल कर बात किया जा रहा है.
सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी इस गंठबंधन के पीछे प्रियंका की भूमिका को ही मान रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया. अहमद पटेल ने ट्वीट में लिखा कि यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस की ओर से कम महत्वपूर्ण नेताओं ने गंठबंधन की डील को फाइनल किया. बातचीत यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद और प्रियंका गांधी के बीच चल रही थी. बाद में पटेल ने गंठबंधन की डील के लिए प्रियंका की भूमिका को अहम मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.