हैदराबाद : बदमाशों ने भी लूट के लिए रोजाना नये-नये तरीके ईजाद करना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सीबीआई अधिकारी बन कर चार लोगों के एक समूह ने एक निजी वित्त कंपनी की शाखा से भारी मात्रा में सोना लेकर फरार हो गये.
माधापुर संभाग के पुलिस उपायुक्त के विश्व प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरसी पुरम इलाके की शाखा में करीब चार लोग घुस आये. उन्होंने बैंककर्मियों से कहा कि वे मुद्रा विनिमय की जांच करना चाहते हैं. बाद में ये बदमाश बंदूक दिखाकर उन्हें धमकी दी और चार पहिया वाहन में बैंक की शाखा से भारी मात्रा में सोना लादकर फरार हो गये.
प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि वित्तीय शाखा से करीब 40 किलोग्राम सोना लूट गया है. उन्होंने बताया कि वे कर्मियों से और अधिक जानकारी एकत्र कर रहे हैं. साइबराबाद के संयुक्त आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. सोने का सही मात्रा का पता लगा रहे हैं. मामले की विस्तृत जांच जारी है.