19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 09:24 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नोटबंदी: राहुल-ममता-माया का वार, पीएम मोदी का पलटवार

Advertisement

देहरादून : बड़े कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. नोटबंदी का विरोध कर रही पार्टियों को निशाना बनाते हुए कहा कि वे निराश हैं, क्योंकि इस फैसले से ‘चोरों के सरदार’ […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

देहरादून : बड़े कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. नोटबंदी का विरोध कर रही पार्टियों को निशाना बनाते हुए कहा कि वे निराश हैं, क्योंकि इस फैसले से ‘चोरों के सरदार’ पर हमला हुआ है.

यह भी कहा कि नोटबंदी से एक ही झटके में काला धन, आतंकियों को मिलनेवाले पैसे और मानव व ड्रग्स तस्करी पर चोट पड़ी है. पीएम मोदी उत्तराखंड में भाजपा की ‘परिवर्तन महारैली’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जन समूह से पूछा कि क्या आपने मुझे उद्घाटन समारोहों में फीते काटने और मोमबत्तियां जलाने के लिए 2014 में जनादेश दिया था?, क्या देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए वोट नहीं दिया था? आज जब लड़ रहा हूं, तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन जीत हमारी ही होगी. कहा कि 500 व 1000 के पुराने नोटों को अमान्य करने के फैसले से अल्मारियों में और गद्दे के नीचे रखा गया काला धन अब बैंकों में आ रहा है.

वह देश को बरबाद कर चुके ‘काले धन और काले मन’ से निजात दिलाने के लिए चौकीदार की ड्यूटी निभा रहे हैं. देश में नोटबंदी के बाद पकड़े जा रहे नोटों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोगों के खून में भ्रष्टाचार है. यही वजह है कि ऐसे लोगों ने धन को सफेद करने के लिए पिछले दरवाजे का इस्तेमाल किया. सोचा कि सरकार को यह सब नजर नहीं आयेगा. लेकिन, हम सब जानते थे और अब उन्हें पकड़ा जा रहा है.

नोटबंदी को स्वच्छता अभियान बताते हुए मोदी ने इस फैसले में साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया. यह भी कहा कि इस कदम का मकसद लोगों को सशक्त बनाना और उन्हें उज्ज्वल भविष्य देना है. सच तो यही है कि मैं ईमानदार को सशक्त बनाने के लिए लड़ रहा हूं. तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विकास उनकी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है. वह लगातार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.

इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों की ओर से की जा रही ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि 40 साल से ज्यादा समय तक देश पर शासन करने वाली पार्टी और परिवार ने 2014 के लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या तक कुछ नहीं किया. हमने इस दिशा में कदम उठाया है. इससे पहले उन्होंने देहरादून में ऑल वेदर रोड का शि‍लान्यास किया. इस योजना के तहत चारधाम के लिए ऐसी सड़कों के नेटवर्क का निर्माण क्या जायेगा, जो सभी मौसम में उपयोग लायक रहेंगी.

पीएम मोदी बताएं, भाजपा के खातों में कितना पैसा

बसपा प्रमुख मायावती ने नोटबंदी के बाद अपने भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये और बसपा के खाते में 104 करोड़ के पुराने नोट जमा किये जाने संबंधी खबरों को भाजपा की साजिश बताया है. मायावती ने मंगलवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने सपा और कांग्रेस के गंठबंध को लेकर भाजपा के षड्यंत्र का जो पर्दाफाश किया, उससे भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है, इसी कारण हमारी पार्टी और परिवार के लोगों के बारे में घिनौनी हरकत की है. भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार के लोग प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर बसपा की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं. मायावती ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस अवधि में बसपा और आनंद कुमार के खातों में धन जमा होने की बात कही जा रही है, उसी दौरान भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने भी अपना धन बैंकों में जमा कराया है, लेकिन उनकी चर्चा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यह बताएं कि नोटबंदी के बाद भाजपा के खाते में कितने धन जमा कराये गये और कितनी संपत्ति खरीदी गयी. मायावती ने कहा कि बसपा ने अपने नियमों के मुताबिक ही एकत्र सदस्यता शुल्क को बैंक में जमा कराया है. उन्होंने कहा कि बड़े मुद्रा नोटों में सदस्यता शुल्क को रखने से धन लाने-ले जाने में आसानी होती है. वह खुद इस धनराशि का हिसाब-किताब करती हैं. चूंकि वह अगस्त, सितंबर और आधे नवंबर तक उत्तर प्रदेश में ही रहीं. इसी बीच, आठ नवंबर को नोटबंदी का एलान हो गया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर हिसाब देखा और फिर उस धनराशि को बैंक में जमा कराया. इसमें कुछ गलत नहीं किया गया. इसे बवंडर बनाया जा रहा है. इधर, इडी ने इस मामले से जुड़ी जानकारी आयकर विभाग के साथ साझा किया है. अब आयकर विभाग इस संबंध में कार्रवाई करेगी.

राहुल-ममता ने मोदी से नोटबंदी व सहारा डायरी मुद्दे पर मांगा इस्तीफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और कथित सहारा डायरी मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कंस्टीट्यूशन क्लब में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोहरा हमला बोला. ममता बनर्जी ने जहां नोटबंदी के तीन दिन शेष रह जाने पर हालात नहीं बदलने की बात कहते हुए कहा कि क्या मोदी तीन दिन बाद इस्तीफा देंगे, वहीं राहुल गांधी ने जैन डायरी का हवाला देकर कहा कि मोदी को सहारा डायरी मामले में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जैन डायरी में नाम का उल्लेख होने पर हमारे चार मंत्रियों व लालकृष्ण आडवाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने एक बड़ी बात कही कि विपक्ष का न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जायेगा. मालूम हो कि नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम नहीं होने की बात कहते हुए कई विपक्षी दलों ने आज कांग्रेस की पहल पर आयोजित विपक्षी दलों की बैठक व साझा प्रेस कान्फ्रेंस की दूरी बना ली थी. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने इसके लिए बकायदा कल कोलकाता में प्रेस कान्फ्रेंस किया था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें