नयी दिल्ली : भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने आज नोटबंदी के बाद बैंक शाखाओं व एटीएम पर लगी लंबी लाइन पर चौकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने आज संसद परिसर में कहा कि ये जो लंबी लाइन थी, इनमें आधे तो राजनीतिक पार्टी के प्लांटेड लोग थे.
पश्चिम बंगाल से आने वाली पूर्व अभिनेत्री और महाभारत टीवी सिरियल में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली के इस बयान से राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो सकता है.
Ye jo lambi lines thi in mein aadhe toh political parties ke planted log the: Rupa Ganguly,BJP #DeMonetisation pic.twitter.com/jMesbhfQ8E
— ANI (@ANI) November 21, 2016
मालूम हो कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बैंक व एटीएम पर नोट बदलने के लिए लोगों की लंबी कतार लग गयी, जो अब भी जारी है. आज भी दिल्ली नजफगढ़ में बैंक की कतार में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.