नयी दिल्ली : सरकार ने किसानों, व्यापारियों और आम लोगों को खाते से नकद निकासी की छूट की सीमा बढ़ा दी है. लेकिन, शुक्रवार यानी आज से सिर्फ दो हजार रुपये मूल्य तक के ही 1000 और 500 रुपये के पुराने नोटों को बदला जा सकता है. जिनके घर में शादी है, वे शादी के कार्ड को प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत कर बैंक से ढाई लाख रुपये तक की निकासी कर पायेंगे. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की.
शादी के लिए एक खाते से निकासी
केवाइसी युक्त खाते से एक बार में 2.5 लाख रुपये निकाल सकेंगे. यह राशि माता -पिता या विवाह सूत्र में बंधने वाले व्यक्ति ही निकाल सकते हैं. ढाई लाख रुपये की सीमा लड़के और लड़की के परिवारों के लिए अलग-अलग लागू होगी. इसके लिए शादी कार्ड, पैन का ब्योरा और एक स्वघोषणा पत्र भी देना होगा कि राशि किसी एक खाते से निकाली जा रही है.
एक्सचेंज की सीमा घटी
शुक्रवार से आप 500 व 1000 के पुराने नोटों के बदले सिर्फ दो हजार रुपये तक ही नगद पा सकेंगे.
किसानों को 25 हजार
जिन्हें फसल लोन मिला है, वे अपने केसीसी से अपने खातों से हर हफ्ते 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे. जिन किसानों को माल की कीमत चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली है, वे भी उस पेमेंट से हफ्ते में 25 हजार निकाल सकते हैं. खाता केवाइसी अपडेट होना चाहिए.
व्यापारियों को 50 हजार
एपीएमसी बाजारों/मंडियों से पंजीकृत कारोबारियों को प्रति सप्ताह केवाइसी अनुपालन वाले खातों से 50 हजार रुपये निकालने की अनुमति होगी.
सेलरी एडवांस की छूट
केंद्रीय कर्मी (ग्रुप सी) तथा रक्षा,अर्धसैनिक बलों, रेलवे तथा केंद्रीय सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के समकक्ष स्तर के कर्मियों को 10,000 रुपये नकद तक वेतन अग्रिम ले सकेंगे. यह राशि नवंबर, 2016 के वेतन में समायोजित की जायेगी.
पेट्रोल पंप पर भी मिलेंगे कैश
एसबीआइ ने देश भर के 2500 पेट्रोल पंपों पर कैश लेने की व्यवस्था की है. इसके लिए आइओसी, एचपीसीएल व बीपीसीएल से करार हुआ है. एटीएम/क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये लिये जा सकते हैं.