नवोदय विद्यालय में बनें टीचर
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति ने टीचर्स के 2072 पदों की वैकेंसी जारी की है. इन पदों में सहायक आयुक्त, प्राचार्य, पीजीटी, टीजीटी, विविध शिक्षक और अन्य पदांे पर भरती होगी. यदि आपके पास स्नातक या पीजी या डिप्लोमा या बीएड की डिग्री है, तो आप 9 अक्तूबर तक इन पदों […]
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति ने टीचर्स के 2072 पदों की वैकेंसी जारी की है. इन पदों में सहायक आयुक्त, प्राचार्य, पीजीटी, टीजीटी, विविध शिक्षक और अन्य पदांे पर भरती होगी. यदि आपके पास स्नातक या पीजी या डिप्लोमा या बीएड की डिग्री है, तो आप 9 अक्तूबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने की पहल कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने प्रशिक्षित स्नातक और परास्नातक युवाओं से पीजीटी, टीजीटी समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. यदि आप शैक्षणिक योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो 9 अक्तूबर, 2016 से पहले ऑनलाइन आवेदन करके लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं.
पदों का विवरण
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कुल 2072 रिक्तियां जारी की गयी हैं. इन रिक्तियों में असिस्टेंट कमिश्नर के लिए दो पद, प्रिंसिपल के लिए 40 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए 880 पद और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए 660 पद, मिशलिनियस कैटेगरी टीचर के लिए 255 पद और टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज टीचर) के लिए 235 पद रिक्त हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए मानविकी/ विज्ञान/ वाणिज्य में मास्टर्स के साथ पांच वर्ष का अनुभव, प्रिंसिपल के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स व बीएड या समकक्ष और निर्धारित अनुभव, पीजीटी के लिए संबंधित में मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड या समकक्ष योग्यता मांगी गयी है. टीजीटी के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक व बीएड. अभ्यर्थी का सीटीइटी पास होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए निर्धारित की गयी योग्यता का विवरण जानने के लिए वेबसाइट देखें.
आयु सीमा
असिस्टेंट कमिशनर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष, प्रिंसिपल पदों के लिए 35 से 45 साल के बीच, पीजीटी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गयी है. आयु की गणना 31 जुलाई, 2016 के आधार पर की जायेगी. उक्त सभी पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
असिस्टेंट कमिश्नर व प्रिंसिपल के लिए वेतनमान 15600-39100 ग्रेड पे 7600 रुपये, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 9300-34800 ग्रेड पे 4800 रुपये, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, विविध श्रेणी के लिए 9300-34800 ग्रेड पे 4600 रुपये निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया
उक्त सभी पदों पर अभ्यर्थियोंका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा नवंबर / दिसंबर 2016 को आयोजित की जायेगी.
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट कमिश्नर और प्रिंसिपल पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये और शेष अन्य पदों के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अशक्त श्रेणी और महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करना होगा.
भरे जाएंगे 2072 पद
इच्छुक अभ्यर्थियों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर 9 अक्तूबर, 2016 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.mecbsegov.in/cbse/nvs/Rect%20Advt%2025.08.16.pdf