भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिला स्थित महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्मस्थान भाबरा में भारत छोडो आंदोलन की जयंती पर ‘आजादी 70, याद करो कुर्बानी’ अभियान शुरू करेंगे. भाजपा के प्रदेश महासचिव अरविंद भदोरिया ने कहा, ‘नौ अगस्त भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह हमें देश की कठिनाई की गंभीरता के साथ ही क्रांतिकारी नेताओं की ओर से दिये गए बलिदान की लंबी श्रृंखला भी की याद दिलाता है.’ उन्होंने कहा, ‘यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री इस मौके पर अलीराजपुर जिले में आजाद के जन्मस्थान भाबरा में ‘आजादी 70, याद करो कुर्बानी’ अभियान शुरू कर रहे हैं.’
अभियान के तहत नौ से 14 अगस्त तक केंद्रीय मंत्री भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों विशेष तौर पर शहीद नेताओं के जन्मस्थान का दौरा करेंगे. भदोरिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की ओर से संबोधित किये जाने वाले कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसमें अधिकतर आदिवासी होंगे. इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं.’
इसके अलावा 16 से 22 अगस्त तक स्वतंत्रता संघर्ष की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जैसे तिरंगा यात्रा, कैंडल मार्च और रक्षाबंधन त्योहार. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक मंडल में लोगों के घर घर जा रहे हैं. इस बीच रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया ने एक बयान में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर भाजपा ने स्वतंत्रता संघर्ष में कांग्रेस के योगदान को नजरंदाज करते हुए इसे भगवा रंग दे दिया है.
उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजनाओं के बंद होने के चलते आदिवासियों को क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर होना पडा है जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी बढी है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. भूरिया ने मोदी को याद दिलाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले झाबुआ में रेलवे लाइन का काम शुरु करने का वादा किया था लेकिन वह वादा खोखला साबित हुआ. उन्होंने कहा कि सडकों, विशेष तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 59 की स्थिति बहुत खराब है. बार बार के आश्वासनों के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है.