जम्मू : अमरनाथ यात्रा दो दिनों से निलंबित रहने के बाद कडी सुरक्षा के बीच आज जम्मू से बहाल कर दी गई. हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन के चलते एक सप्ताह में दूसरी बार अमरनाथ यात्रा निलंबित करनी पडी थी. जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने […]
जम्मू : अमरनाथ यात्रा दो दिनों से निलंबित रहने के बाद कडी सुरक्षा के बीच आज जम्मू से बहाल कर दी गई. हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन के चलते एक सप्ताह में दूसरी बार अमरनाथ यात्रा निलंबित करनी पडी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘‘ यहां से अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू हो गई. बालटाल और पहलगाम के लिए भगवती नगर बेस कैंप से करीब 100 वाहन रवाना हो गए.’ इससे पहले प्रथम बार अमरनाथ यात्रा 9 जुलाई को निलंबित की गई थी. आठ जुलाई को दक्षिण कश्मीर में एक मुठभेड में सुरक्षाबलों द्वारा वानी को मार गिराए जाने के बाद घाटी में भडकी हिंसा में 38 लोगों की जानें गई हैं. आज की तिथि तक 1,27,358 यात्रियों ने इस पवित्र गुफा में अमरनाथ के दर्शन किए हैं.