Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
विलियम और केट ने ताज का दीदार किया, मां डायना की यादें ताजा की
Advertisement
आगरा: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने अपनी पत्नी केट के साथ प्रेम के प्रतीक ताज महल का आज दीदार किया. उन्होंने 24 साल पहले अपनी मां राजकुमारी डायना की यात्रा की यादें ताजा कर दीं. शाही दंपति राजकुमारी डायना की तरह तस्वीर खिंचाने के लिए आलीशान स्मारक के सामने संगमरमर की बेंच पर बैठा. विलियम […]
आगरा: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने अपनी पत्नी केट के साथ प्रेम के प्रतीक ताज महल का आज दीदार किया. उन्होंने 24 साल पहले अपनी मां राजकुमारी डायना की यात्रा की यादें ताजा कर दीं. शाही दंपति राजकुमारी डायना की तरह तस्वीर खिंचाने के लिए आलीशान स्मारक के सामने संगमरमर की बेंच पर बैठा.
विलियम ने नीले रंग की जैकेट, सफेद कमीज और चाइनोस पहना था जबकि केट सफेद रंग के वस्त्रों में थी.शाही दंपति 29 अप्रैल को अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनायेगा. दंपति अपराह्न तकरीबन साढे तीन बजे यहां पहुंचा और एक अधिकारी ने उन्हें ताज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाए गए मकबरे की सैर की.विलियम ने बाद में कहा, ‘‘यह खूबसूरत है. यह जबर्दस्त है.’ दोनों ने जबर्दस्त गर्मी के बीच तकरीबन 45 मिनट वहां बिताए. आज का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गाइड ललित चावला ने कहा, ‘‘काफी गर्मी थी लेकिन वो घूमे.’ विलियम की मां डायना ने 1992 में ताज महल का दौरा किया था और संगमरमर के बेंच पर अकेले बैठी उनकी तस्वीर उनकी बेहतरीन तस्वीरों में से एक है. डायना की 31 अगस्त 1997 को पेरिस में कार दुर्घटना में मृत्यु हुई थी.शाही दंपति की यात्रा को लेकर यहां काफी उत्साह था। सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गए थे. सुरक्षा में सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया था.
विलियम और केट ने ताज का दीदार किया, मां डायना की यादें ताजा की 2
अमर विलास होटल से ताज महल के पूर्वी द्वार तक के हिस्से को सजाया संवारा गया था. पश्चिमी द्वार पर पर्यटकों को एक घंटे तक रोककर रखा गया.ब्रिटेन के शाही दंपति की एक सप्ताह लंबी भारत और भूटान यात्रा में यह आखिरी पडाव था. दंपति ने मुंबई और असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का भी दौरा किया और दिल्ली में नेताओं से मुलाकात की थी