नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने आज 21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजे क्योंकि एक जांच समिति ने उन्हें अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ परिसर में एक कार्यक्रम के संबंध में नियमों के ‘‘उल्लंघन का दोषी” पाया. इस कार्यक्रम में कथित रुप से राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे.
Advertisement
अफजल गुरु विवाद : जेएनयू ने 21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजा
Advertisement
नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने आज 21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस भेजे क्योंकि एक जांच समिति ने उन्हें अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ परिसर में एक कार्यक्रम के संबंध में नियमों के ‘‘उल्लंघन का दोषी” पाया. इस कार्यक्रम में कथित रुप से राष्ट्रविरोधी नारे लगे थे. कुलपति एम जगदीश […]
ऑडियो सुनें
कुलपति एम जगदीश कुमार की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में आज यह फैसला किया गया. इसमें इस मुद्दे की जांच करने वाली पांच सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट पर चर्चा हुई. विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रिपोर्ट के अनुसार, कुछ छात्र विश्वविद्यालय नियमों और अनुशासन नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए. उनमें से 21 को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया गया और उन्हें 16 मार्च तक का समय दिया गया है.”
अधिकारी ने छात्रों के नामों का खुलासा नहीं किया लेकिन विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जिन छात्रों को जारी किया गया है उनमें वे आठ छात्र भी शामिल हैं जिन्हें पहले इस मामले को लेकर निलंबित किया गया था और 10 छात्र वे हैं जिनके बारे में पुलिस ने विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी थी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह के मामलों में कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय नियमों में मानक प्रावधान हैं. उच्चस्तरीय जांच समिति की सिफारिशें जेएनयू अनुशासन एवं उचित आचरण के नियमों पर आधारित हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के जवाब के आधार पर इस संबंध में अंतिम फैसला किया जाएगा.” विश्वविद्यालय ने अफजल गुरु की फांसी के विरोध में परिसर में हुए विवादित कार्यक्रम के संबंध में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित आठ छात्रों का शैक्षणिक निलंबन 11 मार्च को वापस लिया था.
विश्वविद्यालय ने कहा था कि इसका मतलब छात्रों को ‘‘क्लीन चिट” देना नहीं है और इस संबंध में अंतिम फैसला कुलपति द्वारा रिपोर्ट की जांच के बाद किया जाएगा. कुमार के अलावा, आठ निलंबित छात्रों में उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आशुतोष, रामा नगा, अनंत कुमार, श्वेता राज और ऐश्वर्या अधिकारी शामिल थे.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition