नयी दिल्ली : डीटीसी बस से कुचलकर हुई बच्चे की मौत के बाद आज अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस घटना के बाद डीटीसी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया . इस हादसे को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है.
गुरुवार को राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी जिसका नाम युवराज है. उसकी उम्र 10 वर्ष है जबकि दूसरा बच्चा 14 साल का है और उसके पैर में चोट आयी है . उसका पैर टूट गया है, पीड़ित बच्चे का नाम तुषार बताया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे सब्जी लेकर आ रहे थे, तभी डीटीसी बस ने उन्हें कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद दोनों बच्चों को अस्पताल में भरती करवाया गया लेकिन एक की जान नहीं बचायी जा सकी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार वालों से मिलकर उन्हें मदद का भरोसा दिया है.