उन्नाव : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक ‘‘बीफ निर्यातक’ से ‘‘200 करोड़ रुपये का चंदा’ लेने का आरोप लगाया है. पार्टी ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. बीती रात संवाददाताओं से खां ने कहा कि बीफ के विरोध की राजनीति करने वाली भाजपा को इसके :बीफ के: एक निर्यातक से चंदा लेने में कोई परहेज नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक बडे बीफ निर्यातक से 200 करोड़ रुपये का चंदा लिया है. पार्टी को बताना चाहिए कि उसने बीफ निर्यातक से कितना धन वैध राशि के रुप में और कितना काले धन के रुप में लिया है.
Advertisement
आजम खां का भाजपा पर बीफ निर्यातक से 200 करोड़ रुपये का चंदा लेने का आरोप
Advertisement
उन्नाव : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक ‘‘बीफ निर्यातक’ से ‘‘200 करोड़ रुपये का चंदा’ लेने का आरोप लगाया है. पार्टी ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है. बीती रात संवाददाताओं से खां ने कहा कि बीफ […]
ऑडियो सुनें
खां पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज दावा किया कि वह उनकी पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. पाठक ने कहा ‘‘खां को पिछले साल रामपुर में मनाये गये मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर हुए खर्च का ब्यौरा देना चाहिये. खुद खां ने कहा था कि वह रकम दाउद (इब्राहिम) ने दी थी.’ वह पिछले दिनों रामपुर में खां द्वारा की गई टिप्पणी का संदर्भ दे रहे थे जिसमें सपा नेता से जन्मदिन के लिए कोषों के बारे में पूछा गया था.
खां ने व्यंग्य भरा जवाब देते हुए कथित तौर पर कहा था ‘‘यह बात क्या मायने रखती है कि जन्मदिन के लिए धन कहां से आया. कुछ तालिबान के पास से आया, कुछ अबु सलेम के पास से आया, कुछ दाउद (इब्राहिम) के पास से आया और कुछ आतंकवादियों के पास से..’ पाठक ने कहा ‘‘भाजपा एकमात्र पार्टी है जो आदर्शों और सिद्धान्तों पर चलती है. उस पर ऐसे इल्जाम आजम खां की हताशा को जाहिर करते हैं.’ गौवध के बारे में उप्र के नगर विकास मंत्री खां ने कहा कि गाय हो या और अन्य जानवर, पशु वध नहीं किया जाना चाहिए.
विवादित राम मंदिर मुद्दे पर खां ने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले तो मंदिर के नाम पर लिये गये चंदे का हिसाब देना चाहिये, उसके बाद ही इस पर राजनीति करनी चाहिये. खां ने कहा कि भाजपा सियासी फायदे के लिये मंदिर को बार-बार मुद्दा बनाती है जबकि अयोध्या में मंदिर तो बना ही हुआ है. उन्होंने कहा कि लोग अब असलियत जान गए हैं.
गंगा नदी की सफाई के मुद्दे पर खां ने कहा कि केंद्र को बताना चाहिए कि गंगा कब तक साफ होगी. उन्होंने कहा ‘‘एक साल बीत गया और अब तक तो कुछ हुआ नहीं, बाकी चार साल वह क्या करेंगे, यह तो वक्त बताएगा. उन्हें गंगा की सफाई के लिए समय सीमा बतानी चाहिए.
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition