कोलकाता : बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन के को श्रद्धांजलि दी, लेकिन बाद में फिर ट्वीट को हटा दिया. ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा कि " RIP वर्धन दशकों तक भारतीय राजनीति और ट्रेड यूनियन से जुडे रहे हैं. " गौरतलब है कि ए बी वर्धन दिल्ली के […]
कोलकाता : बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन के को श्रद्धांजलि दी, लेकिन बाद में फिर ट्वीट को हटा दिया. ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा कि " RIP वर्धन दशकों तक भारतीय राजनीति और ट्रेड यूनियन से जुडे रहे हैं.
https://t.co/39e7ZfCgPz
"
गौरतलब है कि ए बी वर्धन दिल्ली के अस्पताल जीबी पंत अस्पताल में आइसीयू में भर्ती है. ब्रेन स्टोक होने के कारण बर्धन अचानक बेहोश हो गये थे. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.एबी बर्धन सीपीआई के महासचिव रह चुके हैं. दशकों तक वो ट्रेड आंदोलन से भी जुड़े रहे.